BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Himachal Pradesh Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों – शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 16-17 जून को हल्की से मध्यम बारिश और 21-22 जून को कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 25 जून के आसपास मानसून के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है.

Himachal Pradesh Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, मंडी और कांगड़ा जिले शामिल हैं.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.वहीं, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ी हैं. राहत की बात ये रही कि राज्य के किसी भी हिस्से में लू (हीट वेव) जैसी स्थिति दर्ज नहीं की गई है.

21-22 जून को भारी बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक, 16 और 17 जून को भी उत्तर पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिमाचल के शिमला, सिरमौर, सोलन, चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यह भी बताया कि 20 जून के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. 21 और 22 जून को कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

25 जून के आसपास मानसून की हिमाचल में दस्तक

IMD के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के 25 जून के आसपास हिमाचल प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. इससे आने वाले हफ्तों में पर्यटकों को ठंडी और हरी-भरी पहाड़ियां देखने को मिल सकती हैं. इससे न केवल राज्य का मौसम सुहाना होगा बल्कि खेती-किसानी के लिहाज से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

इस बार सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार इस बार देशभर में दीर्घकालिक औसत (Long Period Average - LPA) से 106% बारिश होने का अनुमान है. अप्रैल में यह पूर्वानुमान 105% था. भारत में सामान्य दीर्घकालिक औसत वर्षा 868.6 मिमी है. जून महीने में भी सामान्य से अधिक वर्षा (>108% LPA) होने की संभावना जताई गई है. जुलाई महीने के लिए बारिश का पूर्वानुमान जून के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा.

पिछले पांच वर्षों में दो बार जल्दी आया मानसून

IMD के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में दो बार मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दी है. 2022 और 2024 में मानसून क्रमशः 29 मई और 30 मई को केरल में पहुंच गया था. IMD 2005 से मानसून आगमन तिथि का आधिकारिक पूर्वानुमान जारी कर रहा है, जिसमें पिछले 20 वर्षों (2005-2024) में केवल 2015 में चूक हुई है.

कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी खबर

IMD के मुताबिक इस बार सामान्य से अधिक बारिश से किसानों को खरीफ सीजन में फसल बुवाई के लिए बेहतर हालात मिल सकते हैं. देश की बड़ी आबादी का मुख्य जीविका स्रोत कृषि है, जो मानसून पर बहुत हद तक निर्भर करती है. अच्छी बारिश से कृषि क्षेत्र को नई रफ्तार मिल सकती है.

ये भी देखिए: बेहोशी की हालत में काम कर रहे CM नीतीश... RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, 'लेट्स मेक बिहार बेटर' किया लॉन्च