BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Gold-Silver Rate: सोने का गिरा भाव तो चांदी ने दिखाया रौब, जानिए अपने शहर में आज का रेट

शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर गिरावट दर्ज की गई, दिल्ली में सोना ₹97,550 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में भी सोने के दाम में हल्की गिरावट देखी गई, वहीं चांदी ₹112,600 प्रति किलो पर पहुंच गई.

Gold-Silver Rate: सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल बढ़ गई है. गुरुवार को कीमतों में गिरावट के बाद शुक्रवार को भी यह ट्रेंड जारी रहा. 

इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत शुक्रवार को ₹97,890 रही, जबकि गुरुवार को यह ₹98,210 प्रति 10 ग्राम थी. यानी 320 रुपये की गिरावट देखने को मिली.

पिछले 6 महीनों में सोने का सबसे ऊंचा स्तर 15 जून को ₹1,00,470 रहा, जबकि 28 जून को यह ₹95,780 तक गिर गया था. हाल ही में 7 जुलाई को कीमतें ₹97,580 तक पहुंची थीं, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने नए टैरिफ्स का ऐलान किया था और वैश्विक बाजार में 'सेफ हेवन' डिमांड बढ़ी थी. इसके बाद 9 जुलाई को ये भाव ₹96,790 तक गिर गया था.

शहरों में सोने की ताज़ा कीमतें (प्रति 10 ग्राम):

  • दिल्ली: ₹97,550 (गुरुवार को ₹97,860)
  • मुंबई: ₹97,770 (गुरुवार को ₹98,030)
  • बेंगलुरु: ₹97,790
  • कोलकाता: ₹97,590
  • चेन्नई (सबसे महंगा): ₹98,000

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल:

अमेरिका में सोना शुक्रवार को $3,344.80 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में 5 अगस्त के फ्यूचर्स ₹97,480 पर 0.01% की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड हो रहे थे.

चांदी की कीमत में उछाल

जहां सोना नीचे आया, वहीं चांदी में थोड़ी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को चांदी की कीमत ₹1,12,600 प्रति किलो रही, जबकि गुरुवार को ये ₹1,11,840 प्रति किलो थी. यानी करीब 760 रुपये का उछाल देखने को मिला.

MCX पर 5 सितंबर के लिए चांदी फ्यूचर्स ₹1,12,408 प्रति किलो पर 0.07% की बढ़त के साथ ट्रेड हो रहे थे.

अमेरिका में चांदी $38.45 प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

सोमवार को MCX सिल्वर फ्यूचर्स ने ₹1,14,875 का रिकॉर्ड हाई छुआ था.

वहीं, दिसंबर फ्यूचर्स ₹1,16,566 तक पहुंच चुके हैं.

क्या है गिरावट की वजह?

विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय तनावों के कारण निवेशक सतर्क हो गए हैं. साथ ही, भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले निवेशकों की गतिविधियां भी कीमतों को प्रभावित कर रही हैं.

निवेशकों के लिए सलाह

यदि आप सोने या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये समय रणनीतिक रूप से अच्छा हो सकता है, लेकिन फ्यूचर्स और बाजार रुझानों को देखकर ही फैसला लें.

ये भी देखिए: बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली, चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक! जानिए कब से होगा लागू