बेंगलुरु का ये 25,000 रुपये किराए वाला फ़्लैट क्यों हो रहा वायरल | देखें VIDEO
बेंगलुरु के आसमान छूते हुए किराए और वहां के छोटे तंग जगह से कोई अनजान नहीं है, लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक फ्लैट टूर वीडियो ने इंटरनेट को चौंकाने के साथ लोगों को खुश कर दिया है. वायरल वीडियो में एक आदमी अपने छोटे से कमरे 1BR फ्लैट को दिखा रहा है जिसकी कीमत 25,000 रुपये महीना है.

बेंगलुरु के आसमान छूते हुए किराए और वहां के छोटे तंग जगह से कोई अनजान नहीं है, लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक फ्लैट टूर वीडियो ने इंटरनेट को चौंकाने के साथ लोगों को खुश कर दिया है. वायरल वीडियो में एक आदमी अपने छोटे से कमरे 1BR फ्लैट को दिखा रहा है जिसकी कीमत 25,000 रुपये महीना है.
वीडियो में देखा जा सकता है की शुरुआत में एक आदमी अपने कमरे के बीचो-बीच खड़े होकर हाथ फैलाते हुए मजाकिया अंदाज में कमरे की चौड़ाई नापता है. उसके बाद हाथ और पैर पर दोनों को फैलाते हुए वह अपने कमरे की लंबाई और चौड़ाई दिखाने की कोशिश करता है कि आखिर उसका कमरा कितना छोटा है.
क्रिएटर का मजाकिया अंदाज...
उसके बाद वीडियो में मौजूद शख्स अपने बालकनी को खोलकर दिखाती है जो इतना अजीब था कि वहां दो लोग भी खड़े नहीं हो सकते थे. फिर मज़ाक़िया के अंदाज में शख्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस छोटे कमरे का बहुत फायदा है आपको समान नहीं लेना पड़ेगा और पैसे भी बचेंगे और अगर ले भी लिया तो इतने छोटे कमरे में आप रखेंगे कहां.
यूजर के मजाकिया कमेंट्स
वीडियो के अपलोड होते ही इंटरनेट पर यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ जो खुद वीडियो क्रिएटर ने भी नहीं सोचा था. लोग कमेंट में शख्स की चुटकी लेते हैं. एक यूजर कहता है, 'इससे बड़ा तो मेरा टॉयलेट है'. वही दूसरा कमेंट इससे भी ज्यादा मजाकिया अंदाज में था. जिसमें शख्स ने कहा,' यह तो शुरू होते ही खत्म हो गया'.
एक अन्य यूज़र ने लिखा मुंबई में कुछ ऐसा हाल है थोड़े दिनों बाद पुणे में भी ऐसा ही हो जाएगा और आबादी अगर ऐसे ही बढ़ती रही तो पूरे शहर का यही हाल होगा.
पहले भी हुए थे ऐसे वीडियो वायरल
हालांकि इससे पहले भी ऐसी वीडियो वायरल हो चुकी है, जिस पर यूजर के मज़ाक़िया कमेंट देखे जा सकते थे. पिछले साल एक कमोड के ऊपर एक वॉशिंग मशीन के साथ एक छोटा सा कमरा मुंबई के अपार्टमेंट में दिखाया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था वीडियो में शहर के बढ़ते किराए और जगह की दिक्कत और गंभीरता को बताया था.
वहीं माटुंगा में स्थित 1BHK अपार्टमेंट में एक कॉम्पैक्ट लिविंग रूम, एक बेडरूम जिसमें एक बिस्तर था जिसमें चलने-फिरने के लिए बहुत कम जगह थी और एक साधारण रसोईघर था. इसके साथ रहने वाले जगह से एक छोटी सी सीढ़ी एक लॉफ्ट की ओर ले जाती है, जो घर के बाकी टांग स्थान को दिखाती है इतना ही नहीं एक छोटा सा इसमें स्टोर रूम भी मौजूद था और इस संपत्ति की कुल महीना किराया 45,000 रूपए था.
यह भी देखें: प्यार करना लेकिन जरा बचके! Valentine week पर पुलिस का 'प्रपोज डे विश' पर साइबर फ्रॉड की चेतावनी