BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

करोड़ों का कैश, हीरे और ज्वेलरी... 6 साल की सेवा में काले धन का जाल, असम की ACS नूपुर बोरा गिरफ्तार

असम की 2019 बैच की ACS अधिकारी नूपुर बोरा को विजिलेंस सेल ने भ्रष्टाचार और अवैध जमीन ट्रांसफर के मामले में गिरफ्तार किया है. गुवाहाटी स्थित उनके फ्लैट्स से करीब 1 करोड़ रुपये नकद, हीरे और लाखों के गहने बरामद हुए. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि बोरा पिछले छह महीने से सरकार की रडार पर थीं और उन पर आरोप है कि बारपेटा में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने हिंदुओं की जमीन दूसरी कम्युनिटी को ट्रांसफर की थी.

Assam officer corruption case: असम की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में उस वक्त हलचल मच गई जब सोमवार को युवा अफसर नूपुर बोरा (2019 बैच की ACS अधिकारी) को भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. बोरा इस समय कामरूप जिले के गोरैमाड़ी सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गैर-कानूनी तरीके से जमीन के ट्रांसफर कराए और भारी मात्रा में काले धन का जाल खड़ा किया.

छापेमारी में मिला 1 करोड़ कैश और हीरे-जवाहरात

मुख्यमंत्री के विजिलेंस सेल ने गुवाहाटी के गोटानगर इलाके में बोरा के दो फ्लैट्स पर छापेमारी की. यहां से पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये नकद, हीरे और लाखों रुपये के गहने बरामद किए. जांच एजेंसियों का कहना है कि बोरा के पास उनकी ज्ञात आय से कहीं ज्यादा संपत्ति मिली है. यही कारण है कि उन्हें अब कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई खास शिकायतों के बाद की गई है. उन्होंने खुलासा किया कि नूपुर बोरा पर बारपेटा में तैनाती के दौरान हिंदुओं की जमीन को दूसरी कम्युनिटी को ट्रांसफर करने का आरोप लगा था. सीएम ने साफ कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

नई SOP लागू – इंटर-रिलिजियस जमीन सौदों पर सख्ती

सीएम सरमा ने बताया कि अल्पसंख्यक बहुल जिलों में रेवेन्यू सर्किल्स में भ्रष्टाचार गहराई तक फैला है. इसी वजह से 27 अगस्त को राज्य कैबिनेट ने एक नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू की है. इसके तहत अब इंटर-रिलिजियस जमीन सौदों के लिए राज्य पुलिस की स्पेशल ब्रांच से मंजूरी जरूरी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में अपनी असम यात्रा के दौरान कहा था कि राज्य की डेमोग्राफी पर अवैध प्रवासियों का खतरा मंडरा रहा है.

कई जगहों पर छापे, जांच जारी

पुलिस ने नूपुर बोरा के साथ-साथ उनके कथित सहयोगी सुराजित डेका के बारपेटा स्थित घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली है. एसपी रोसी कलिता ने बताया कि यह मामला अभी शुरुआती चरण में है और जांच के दौरान और भी कैश और प्रॉपर्टीज का खुलासा हो सकता है.यह विजिलेंस सेल की अब तक की 25वीं बड़ी कार्रवाई है.

फैशन और लग्जरी लाइफस्टाइल में रुचि

पुलिस सूत्रों का कहना है कि नूपुर बोरा के पास गुवाहाटी में कई प्रॉपर्टीज हैं. उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी चर्चा में है, जहां वे फैशन, डेकोर और ट्रेवल से जुड़ा कंटेंट शेयर करती रही हैं.

यह मामला न सिर्फ भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का उदाहरण है बल्कि असम सरकार की उस मुहिम को भी दिखाता है, जिसके तहत राज्य में अवैध जमीन सौदों और डेमोग्राफिक बदलाव की कोशिशों को रोका जा रहा है.

ये भी देखिए: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर तानातनी! कांग्रेस ने ठुकराया पुराना फॉर्मूला, RJD बना रही लगातार दबाव