Udaipur Violence: जिंदगी तबाह करने वाले का घर तबाह, चाकू कांड के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर
Udaipur: उदयपुर में 10वीं के छात्र ने अपने ही क्लासमेट को चाकू मारकर घायल कर दिया. लड़के की हालत गंभीर है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं आरोपी पर बड़ी कारवाई की गई है.

Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में 10वीं के छात्र ने अपने ही क्लासमेट को चाकू मार दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे लेकर पूरे उदयपुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूरे शहर में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की गई. वहीं प्रशासन ने भी आरोपी पर करवाई की है. अधिकारियों ने शनिवार को चाकू मारने वाले आरोपी लड़के के अवैध रूप से निर्मित मकान को ध्वस्त कर दिया.
उदयपुर जिला प्रशासन ने आरोपी के परिवार को अपना सामान हटाने की अनुमति देने के बाद मकान को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी और उसके पिता अनधिकृत ढांचे में किराए पर रह रहे थे. इस दौरान मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था. हालांकि इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच मामूली झड़प हो गई.
घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा
जिले के एक सरकारी स्कूल के कक्षा 10 के आरोपी छात्र ने शुक्रवार को में एक साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद मधुबन इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. जांच जारी रहने के कारण छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है कि आरोपी छात्र दूसरे समुदाय का है. वहीं इससे पहले शहर के टेलर कन्हैया कुमार की हत्या भी दूसरे समुदाय के आरोपी ने ही चाकू मारकर की थी.
हिंदू संगठनों हुए आक्रोशित
चाकूबाजी की घटना के तुरंत बाद कई हिंदू संगठनों के सदस्य मधुबन इलाके में एकत्र हुए और एक गैराज में खड़ी कम से कम तीन कारों में आग लगा दी तथा पथराव किया. अधिकारियों ने बताया कि दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव के कारण शहर में हाई अलर्ट है. बढ़ते हालात को देखते हुए धारा 144 भी लागू कर दी गई है, जिससे शहर में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक लग गई है. वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद है और अगले आदेश तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
ये भी देखिए: Kolkata rape-murder: किसे बचाना चाहती है ममता सरकार? 42 डॉक्टरों का ट्रांसफर, कई कर रहे थे रेप-हत्या का विरोध