Porsche scandal: 'शहजादे' के दादा को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, ड्राइवर ने लगाए ये संगीन आरोप
महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को अब गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे हिट एंड रन केस में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को अब गिरफ्तार किया है. आरोपी का परिवार ड्राइवर से चाहता था कि वो पुलिस को बयान दे कि दुर्घटना के वक्त गाड़ी नाबालिग नहीं वो चला रहा था.नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल पर ड्राइवर को धमकाने का आरोप है. क्राइम ब्रांच की टीम ने सुरेंद्र अग्रवाल को शनिवार की सुबह करीब 3 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खुलासा किया है कि, ड्राइवर ने सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दायर की है, जिसके आधार पर उनके खिलाफ अपहरण और धमकी का केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को धमकाने और घटना वाले दिन उसे घर में किडनैप करके रखने के मामले में गिरफ्तारी हुई है.
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि पोर्शे कार हादसे के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ कर यह दिखाने की कोशिश की गई कि हादसे के समय गाड़ी 17 वर्षीय लड़का नहीं, बल्कि उसका ड्राइवर चला रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी यह कोशिश नाकाम रही, क्योंकि हमारे पास नाबालिग आरोपी के पब में शराब पीने के सीसीटीवी फुटेज हैं. कहने का मतलब यह है कि हमारा मामला केवल खून की रिपोर्ट पर निर्भर नहीं है और हमारे पास दूसरे सबूत भी हैं.'
येरवडा पुलिस स्टेशन के इन दोनों पुलिस अफसरों को पुणे आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. 19 मई को हुई इस कार दुर्घटना के बारे में सीनियर्स को समय पर सूचित नहीं करने के लिए पुलिस निरीक्षक राहुल जगदाले और एपीआई विश्वनाथ टोडकरी को निलंबित कर दिया गया था.
बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के इस नाबालिग आरोपी ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे उस पर सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने अगले ही दिन जमानत दे दी थी. हालांकि इस मामले पर देशभर में नाराजगी के बाद पुलिस अब ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है.
ये भी देखिए: Google खरीद रहा है Flipkart में अपनी हिस्सेदारी, इतने हजार करोड़ रुपये करेगा निवेश