Noida: नोएडा की प्लाई कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
नोएडा के सेक्टर 67 में प्लाई कंपनी में भीषण आग लग गई. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली NCR के नोएडा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सेक्टर 67 में बुधवार को प्लाई कंपनी में भीषण आग लग गई. आग किस वजह से लगी अब तक इसका पता नहीं चल सका है. मामले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. जिसके बाद आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. मामले में अभी अधिक जानकारी नहीं मिली हैं.