Jammu & Kashmir: कठुआ में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद और 5 घायल
Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में से एक बुरी खबर सामने आ रही है. अचानक सेना के वाहन पर आंतकी हमले में सेना के 4 जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं 5 घायल हो गए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बड़े हमले को अंजाम दिया है. घात लगाए बैठे आतंकियों सेना के वाहन पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में 5 जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों को जान गंवानी पड़ी है. सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
सेना के अधिकारी ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे. मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की. इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कारवाई की गई, लेकिन इसके बाद आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए.
बता दें कि दो दिनों में जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो जगह चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकियों के ठिकाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि आंतंकियों ने घर की अलमारी के पीछे एक खुफिया कमरा बना रख था, जहां सेना की तलाश तेज होने पर छिपा जा सकता था. हाल के दिनों में सिर्फ़ कुलनाम में हिज़्बुल के 6 आतंकी मारे गये हैं. साथ में 2 जवान भी शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों पर भी उन्हें मदद करने के आरोप लगे थे, जिसकी जांच अभी जारी है.
ये भी देखिए: