Gujarat: राजकोट के TRP गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 27 लोग जले जिंदा, जिम्मेदार कौन?
राजकोट के कालावाड रोड पर TRP गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 24 लोग जिंदा जलने की खबर आ रही है. मामले में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.

गुजरात के राजकोट के कालावाड रोड पर TRP गेमिंग जोन में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, जिसमें 27 लोग जिंदा जल गए हैं. शवों को पहचानना तक मुश्किल हो गया है. हालांकि, अब तक मरने वालों की कुल संख्या का पता नहीं चला है, जिसके लिए रेस्क्यू टीम्स अब भी सर्च कर रही हैं. मरने वालों में अधिकतर स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पहुंची है. आग की ऊंची-ऊंची लपटें कई किमी दूर तक देखी गई. पुलिस कमिश्वर राजू भार्गव ने बताया कि दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग नियंत्रण में है. हम यथासंभव अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं. गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति है.
फिलहाल शहर के सभी गेम जोन को बंद करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने राजकोट के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर जानकारी ली है. जांच के लिए विशेष समिति गठित की गई है. गेम जोन मैनेजर हादसे के बाद से फरार हो गए हैं.
गेम जोन मालिक युवराज जड़ेजा को राजकोट पुलिस ने हिरासत में लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिनोवेशन का काम चल रहा था जिस दौरान दो फिन पहले यहां शार्ट सर्किट होने से गेम जोन को बंद किया गया था और एक दिन के बाद आज फिर अचानक शुरू कर दिया गया.
ये भी देखिए: Loksabha Election 2024: वोटिंग के बीच चुनाव आयोग पर क्यों बरसे Akhilesh Yadav? बोले- बेशर्मी से कब तक...