BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

Earthquake: Jammu & Kashmir के Baramulla में हिली धरती, 4.1 तीव्रता से लगे भूकंप के झटके

Earthquake Today: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भूकंप दोपहर करीब 12:26 बजे महसूस की गई है. इसका केंद्र शितलू से 3 किमी दूर बताया जा रहा है. खबर ये भी आ रही है इसके झटके पाकिस्तान के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए हैं. हालांकि, इससे दोनों ही ओर जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

Earthquake Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर से धरती हिल गई है. शुक्रवार दोपहर को अचानक भूकंप के झटकों ने सभी को दहला कर रख दिया है. ये भूकंप बारामुला जिले में आया है, जिसे रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड का आंका गया है. इसकी जानकरी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. 

दोपहर 12.26 बजे महसूस हुए भूकंप के झटकें

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में दोपहर 12.26 बजे बारामुलू से उत्तर-पूर्व में भूकंप आया है, जिसका केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर गहराई पर था. हालांकि इसकी बहुत ज्यादा तीव्रता नहीं थी. जिस कारण से से जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन झटकों के कारण घर हिलने की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इस दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर घूमते दिख रहे हैं. ताकि वो सुरक्षित रह सके. 

फिलीपींस में भी आया भुकंप

इसके अलावा आज, फिलीपींस में भी 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र फिलीपींस के नागा में रहा. ये भूकंप रात को साढ़े 12 बजे आया. ये भुकंप तब आया जब लोग रात के समय सो रहे थे. झटकों के साथ लोगों की घबराहट के साथ नींद खुली और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए. 

भुकंप आने पर क्या करें?

भूकंप जैसे ही महसूस हो तो घर के अंदर मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. अगर आप ऊंची इमारत में हैं तो केवल सीढ़ी का प्रयोग करें, क्योंकि लिफ्ट का तार टूट सकता है. घर से बाहर किसी बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल व भारी वाहन के करीब ना खड़े हों. ड्राइविंग कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. इसके अलावा घर में सभी बिजली स्विच, गैस कनेक्‍शन को बंद कर दें. 

ये भी देखिए: Baba Vanga: बाबा वंगा की 2025 की भविष्यवाणी आपके रोंगटे कर देगी खड़े, 90 फीसदी भविष्यवाणी अब तक हो चुकी है सच