BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

पाकिस्तान की नापाक हरकत को BSF जवानों ने किया नाकाम, घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. शक होने की वजह से उससे लगातार पूछताछ जारी है. इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध को बॉर्डर पर कई बार पकड़ा जा चुका है.

Pakistani citizen arrested: पाकिस्तान अक्सर अपने लोगों को भारत में घुसपैठ करवाने की कोशिश करता रहता है. जिनका लिंक कभी कभी खतरनाक आतंकवादी संगठन से जुड़ा होता है. अब हाल में ही पंजाब के फिरोजपुर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा. ये जानकारी अधिकारियों ने पीटीआई के हवाले से दी है.

अधिकारियों ने बताया कि,  BSF के जवानों ने बुधवार को फिरोजपुर सीमा पर सीमा बाड़ के आगे एक व्यक्ति की हरकत देखी. जैसे ही पाकिस्तानी नागरिक IB की ओर भागने की कोशिश कर रहा था, बीएसएफ के जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के उसके मकसद के बारे में जानने के लिए बीएसएफ और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के की उम्र लगभग 15 वर्ष है.  

BSF पंजाब फ्रंटियर ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, 'पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक है। वह किशोर है और उसे फिरोजपुर जिले के पल्ला मेघा गांव से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास से पकड़ा गया. आईबी पार करने के उसके इरादे या मकसद के बारे में जानने के लिए बीएसएफ और अन्य सहयोगी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है.'

ये भी देखिए: लालकृष्ण आडवाणी फिर से अस्पताल में कराए गए भर्ती, हाल ही में AIIMS में हुआ था इलाज