पश्चिम बंगाल में एक और खूनी संहार, BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हाल में ही BJP में हुए थे शामिल
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया ये भी गया है कि पहले उसे गोली मारी और फिर चाकू से घोंपकर हत्या की गई.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में खूनी संहार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मतदान खत्म होने के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने दो गोलियों में ही हफीजुल को मौत की नींद सुला दी. हत्या को लेकर बीजेपी की तरफ से विपक्षियों दलों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हफीजुल के नेतृत्व में काफी अल्पसंख्यकों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी, जिसके बाद उस इलाके में पार्टी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि, यही कारण है कि हफीजुल की निर्मम हत्या कर दी गई.
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है. मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. बताया ये भी गया है कि पहले उसे गोली मारी और फिर चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले में अब हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है.
ये भी देखिए: Exit Poll 2024 Bihar: बिहार में NDA जीत रही है कितनी सीटें? तेजस्वी यादव के दावे कितने कारगर