BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Neet Result 2025: जल्द से जारी होगा NEET UG 2025 का रिजल्ट, यहां देखिए Final Answer Key

Neet Result 2025: NEET 2025 का रिजल्ट आज यानी 14 जून 2025 को जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सूचना बुलेटिन में घोषणा की थी कि NEET रिजल्ट 2025 14 जून 2025 तक घोषित किया जाएगा. इसलिए, NEET 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा.

Neet Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 14 जून को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है. इससे पहले आज एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा के लिए NEET UG फाइनल आंसर की जारी कर दिया है. ऐसे में साफ है कि रिजल्ट कभी जारी किया जा सकता है. 

स्कोरकार्ड के साथ-साथ NTA टॉपर्स की ऑल इंडिया रैंक (AIR) सूची भी प्रकाशित करेगा. इसमें NEET 2025 AIR 1 धारक और शीर्ष 100 रैंकर्स की लिस्ट शामिल है. NEET 2025 का परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा. NTA सफल उम्मीदवारों या टॉपर्स के नाम वाली एक मेरिट सूची जारी करेगा. 

NEET रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक?

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके NEET रिजल्ट 2025 की जांच करनी होगी.

  • NEET 2025 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं .
  • NEET 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • NEET 2025 आवेदन संख्या, बर्थ डेट और ईमेल पता या मोबाइल नंबर और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • NEET 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • आगे के लिए NEET स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

क्या मोबाइल फोन पर NEET 2025 परिणाम देख सकते हैं?

हां, मोबाइल फोन पर NEET 2025 रिजल्ट या स्कोरकार्ड देख सकते हैं, लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी, रिज़ॉल्यूशन, स्टोरेज क्षमता आदि से संबंधित असुविधा से बचने के लिए डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर पर NEET स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है. 

ये भी देखिए: क्या मधुमक्खी निगलने से दिल का दौरा पड़ सकता है? जानिए इसे लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स