BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, 7279 पदों पर बंपर वैकेंसी

BPSC Teacher Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए 7279 शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. कक्षा 1 से 5 तक के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं के साथ विशेष शिक्षा में D.El.Ed और वैध CRR नंबर होना चाहिए.

BPSC Teacher Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7279 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इस कदम का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें.

कौन कर सकता है आवेदन?

कक्षा 1 से 5 तक के लिए:

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास (हाईर सेकेंडरी) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने RCI (Rehabilitation Council of India) से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) विशेष शिक्षा में पूरा किया हो. साथ ही आवेदक के पास वैध CRR नंबर होना जरूरी है.

कक्षा 6 से 8 तक के लिए:

इन पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (Special Education) या समकक्ष डिप्लोमा पूरा होना चाहिए. यहां भी वैध CRR नंबर अनिवार्य है.

इसके साथ ही, दिव्यांग बच्चों के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का कम से कम 6 महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु:

  • अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी वर्ग): 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी वर्ग): 42 वर्ष
  • सरकारी सेवा में रिटायरमेंट आयु: 60 वर्ष

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन कुल तीन चरणों में होगा:

  • लिखित परीक्षा
  • मेधा सूची (Merit List) के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • साक्षात्कार (Interview)
  • अंतिम चयन इन तीनों स्तरों पर मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.

कितना है आवेदन शुल्क?

  • सामान्य वर्ग - ₹750/-
  • SC/ST वर्ग - ₹200/-
  • सभी महिलाएं - ₹200/-
  • 40% या उससे अधिक दिव्यांग - ₹200/-
  • अन्य सभी वर्ग - ₹750/-

सभी को शुल्क केवल ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  3. आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  4. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरें.
  5. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

विशेष ध्यान दें:

आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और दस्तावेजों की जांच अवश्य कर लें.

सभी शैक्षणिक और आरसीआई से जुड़ी आवश्यकताएं अनिवार्य हैं.

ये भी देखिए: Prasar Bharti Recruitment: प्रसार भारती में निकली 421 इंटर्नशिप वैकेंसी, जल्द करें आवेदन