BREAKING:
लगी थी प्यास, दुल्हा गया पानी लाने, प्रेमी संग हो गई फरार! बिहार की नई नवेली दुल्हन की फिल्मी 'लव स्टोरी'       ये उनके अब्बा का लाहौर और पाकिस्तान नहीं... दहिसर पहुंच आखिर क्यों भड़के मंत्री नितेश राणे?       घर बैठे बनाएं तरबूज आइसक्रीम, गर्मी से मिलेगी राहत और बनाना भी आसान, यहां देखिए Recipe       पहलगाम अटैक का मास्टरमाइंड था मुनीर, ISI चीफ के साथ मिल कर खेला खूनी खेल... पूर्व पाक आर्मी मेजर का बड़ा खुलासा       मणिपुर में सरकार बनाने का रास्ता साफ! राज्यपाल से मिले 8 BJP समेत 10 विधायक, दावा किया पेश       क्या हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बेटे बैरन का बदला ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई       लालू ने पोते का नाम रखा Iraj Lalu Yadav, जानिए क्या होता है इराज का असली मतलब       कमल हासन कर रहे राज्यसभी में एंट्री की तैयारी! इस पार्टी का मिल सकता है पूरा समर्थन       सोशल मीडिया वेटिंग क्या है जो अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बनी नई बाधा? भारतीयों पर भी पड़ेगा असर       CISF में हेड कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, यहां देखिए कैसे करें अप्लाई और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया      

India Post GDS Merit List 2024: यहां चेक करें ग्रामीण डाक सेवक सेवक का रिजल्ट, सैलरी से लेकर जानिए पूरी डिटेल्स

India Post GDS Merit List 2024: इंडिया पोस्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

India Post GDS Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 घोषित कर दिया है. इसमें जारी किए गए पहले मेरिट लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर चेक किया जा सकता है, जो कि अब लाइव है. ये मेरिट लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए होगा, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. भारतीय डाक विभाग मेरिट लिस्ट के साथ कट ऑफ नंबर और अन्य जानकारी भी जारी कर दिया है. 

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 ऐसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  • अपने सर्कल के लिए जीडीएस एंगेजमेंट 2024 मेरिट सूची के लिए लिंक खोलें.
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम वाली एक पीडीएफ खुलेगी.
  • इसमें उम्मीदवार अपना नाम या रोल नंबर ढूंढ सकेंगे.
  • इसे चेक करें और डाउनलोड करें.

कैसे निर्धारित होती है मेरिट लिस्ट?

मेरिट सूची मान्यता प्राप्त बोर्ड के आयोजित 10वीं कक्षा की माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राप्त अंकों या ग्रेड या अंकों के अंकों में रूपांतरण के आधार पर तैयार की जाएगी और इसकी गणना चार दशमलव स्थानों तक की परिशुद्धता के साथ की जाएगी. 

भारतीय डाक विभाग देश भर में 23 विभिन्न डाक सर्कल के डाक घरों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 44,228 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित की थी.  

फिजिकल वेरिफिकेशन 

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. निर्धारित तिथियों की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी. 

डाक सेवक की सैलरी

पद और स्थान के आधार पर वेतन 12,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये प्रति माह तक होता है. इसके अतिरिक्त, जीडीएस, बीपीएम और एबीपीएम सरकारी नियमों के अनुसार चिकित्सा बीमा और भत्ते जैसे अन्य लाभों के हकदार हो सकते हैं. 

डाक सेवक बनने के लिए एलिजिबिलिटी

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा: कक्षा 10 प्रमाण पत्र के साथ 18-40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति जीडीएस नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है.

नागरिकता: उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

आवासीय आवश्यकता: रिक्तियों वाले क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जा सकती है.

ये भी देखिए: UP Police Exam City Slip: आधार कार्ड नंबर नहीं देने वाले पहुंचे 2 घंटे पहले, यहां डाउनलोड करें यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी