BREAKING:
लगी थी प्यास, दुल्हा गया पानी लाने, प्रेमी संग हो गई फरार! बिहार की नई नवेली दुल्हन की फिल्मी 'लव स्टोरी'       ये उनके अब्बा का लाहौर और पाकिस्तान नहीं... दहिसर पहुंच आखिर क्यों भड़के मंत्री नितेश राणे?       घर बैठे बनाएं तरबूज आइसक्रीम, गर्मी से मिलेगी राहत और बनाना भी आसान, यहां देखिए Recipe       पहलगाम अटैक का मास्टरमाइंड था मुनीर, ISI चीफ के साथ मिल कर खेला खूनी खेल... पूर्व पाक आर्मी मेजर का बड़ा खुलासा       मणिपुर में सरकार बनाने का रास्ता साफ! राज्यपाल से मिले 8 BJP समेत 10 विधायक, दावा किया पेश       क्या हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बेटे बैरन का बदला ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई       लालू ने पोते का नाम रखा Iraj Lalu Yadav, जानिए क्या होता है इराज का असली मतलब       कमल हासन कर रहे राज्यसभी में एंट्री की तैयारी! इस पार्टी का मिल सकता है पूरा समर्थन       सोशल मीडिया वेटिंग क्या है जो अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बनी नई बाधा? भारतीयों पर भी पड़ेगा असर       CISF में हेड कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, यहां देखिए कैसे करें अप्लाई और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया      

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट किए घोषित, टॉपर के नाम भी आए सामने

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजे आज सुबह 11:30 बजे जारी किए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला ने आज यानी 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी जारी किया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर उत्तराखंड बोर्ड के  10वीं और 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में प्रियांशी रावत ने और 12वीं में जनमत बाघेश्वर ने पहला स्थान लाकर टॉप किया है. 

ऐसे करें रिजल्ट को चेक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं या 12वीं लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें. ऐसा करने के साथ ही यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब यूके बोर्ड रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें. 

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.54 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 85.59 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं की बात करें तो पास प्रतिशत इस साल 89.14 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा है. इस साल उत्तराखंड यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 

उत्तराखंड बोर्ड ने यूके बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया था. यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी. वहीं यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 17 मार्च से हुई थीं.