BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

SSC Stenographer 2025: 261 पदों पर भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल और योग्यता

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून है. इस भर्ती में 261 पदों के लिए चयन होगा, जिसमें CBT परीक्षा अगस्त में होगी और सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा. पात्रता में 12वीं पास के साथ स्टेनो ट्रांसक्रिप्शन की योग्यता ज़रूरी है.

SSC Stenographer 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अगर आप भी केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास इस सुनहरे मौके को भुनाने के लिए अब केवल कुछ घंटे ही बचे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 261 पदों को भरा जाएगा और आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2025 तय की गई है.

कहां मिलेंगी ये नौकरियां?

SSC की इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और विभिन्न संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. यह एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है, यानी देश के किसी भी राज्य से योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून 2025
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जून 2025 (रात 11 बजे तक)
  • आवेदन सुधार की तिथि: 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • परीक्षा तिथि: 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 (CBT मोड में)

पात्रता मापदंड

 
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

आयु सीमा:

  • ग्रेड C: 1 अगस्त 2025 को 18 से 30 वर्ष
  • ग्रेड D: 1 अगस्त 2025 को 18 से 27 वर्ष
 
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी.
 

स्किल टेस्ट आवश्यकताएं:

 
ग्रेड C:
 
डिक्टेशन: 100 शब्द प्रति मिनट
 
ट्रांसक्रिप्शन समय: अंग्रेजी में 40 मिनट / हिंदी में 55 मिनट
 
ग्रेड D:
 
डिक्टेशन: 80 शब्द प्रति मिनट
 
ट्रांसक्रिप्शन समय: अंग्रेजी में 50 मिनट / हिंदी में 65 मिनट
 

परीक्षा पैटर्न

 
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
 
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग - (प्रश्नों की संख्या)50 - (अंक)50
 
जनरल अवेयरनेस - (प्रश्नों की संख्या)50 - (अंक)50
 
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन - (प्रश्नों की संख्या)100- (अंक)100
 
गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.

स्किल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा. अंतिम मेरिट लिस्ट CBT के अंकों के आधार पर ही बनेगी.

आवेदन कैसे करें?

  • अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉगिन करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और सभी आवश्यक जानकारियां भरें.
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंतिम तिथि से पहले फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति सुरक्षित रखें.
 
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो बिना देरी के फॉर्म भरें, क्योंकि समय कम है और प्रतियोगिता तेज.