'22 अप्रैल का बदला सिर्फ 22 मिनट में आतंकवादियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को किया तबाह', राजस्थान में PM Modi का हुंकार
PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'आज मैं करणी माता से आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. उनकी कृपा से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत होगा.'

PM Modi In Rajasthan On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया. ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी सैन्य अभियान था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों को निशाना बनाया गया था.
राजस्थान के बिकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '22 तारीख के हमले के जवाब में हमने सिर्फ 22 मिनट के अंदर आतंकवादियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया.' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'भारत आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट है. गोलियों (पहलगाम आतंकी हमले) ने 140 करोड़ भारतीयों को घायल कर दिया. हमने आतंक के दिल पर प्रहार किया. सरकार ने सेना को खुली छूट दी और सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.'
Bikaner, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi says, "In response to the attack on the 22nd, we destroyed 9 of the terrorists’ biggest hideouts within just 22 minutes..." pic.twitter.com/ObcSec1Yhx
— IANS (@ians_india) May 22, 2025
'यह मजबूत भारत का 'रौद्र रूप' है'
पीएम मोदी ने कहा, 'ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिन्दूर है. यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं है. यह मजबूत भारत का 'रौद्र रूप' है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुस के किया वार, अब सीने पर किया प्रहार है. उनके घर में घुसकर हमला किया, अब हमने उनकी छाती पर हमला किया है. ये आतंकवाद के दांतों को नष्ट करने की नीति और रणनीति है. ये नया भारत है.'
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, "... Jo sindoor mitane nikle the, unhe mitti mein milaya hai... Jo Hindustan ka lahu bahate the, aaj katre katre ka hisab chukaya hai. Jo sochte the Bharat chup rahega, aaj gharon mein pade hain.… pic.twitter.com/gV8J0psJGF
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जो सिन्दूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया... जो हिंदुस्तान का लहू निकालते थे. आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाते हैं. जो सोचते थे भारत चुप रहेंगे, आज घरों में पड़े हैं. जो अपने हथियारों पे घमंड करते थे, आज वो मालदे के ढेर में दबे हुए हैं.'
भारत के जांबाजों ने पहलगाम का लिया बदला
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी. सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन के दौरान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी समूहों से जुड़े करीब 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया.
ये भी देखिए: बिहार में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, स्पेशल टीचर के लिए निकली 7279 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई