BREAKING:
बिहार चुनाव से पहले नेताओं के सिरमौर क्यों बन रहे महाराणा प्रताप? जानिए ये चुनावी हथियार कितना कारगार और क्या है राज्य में राजपूतों का समीकरण       वियतनाम क्यों बन रहा भारतीयों की पहली पसंद? 2025 की शुरुआत में 30% उछाल! जानिए क्या है इसकी खासियत       21 साल की उम्र में बनी IAS! आखिर कैसे पहली बार में ही UPSC किया क्रैक? जानिए आस्था सिंह की Inspiring Story       भारत-पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्धविराम, 3 घंटे बाद ही पाक ने उधमपुर में किया हमला, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा? जानिए बॉर्डर पर कैसी है स्थिति       'अंत में पाकिस्तान को नहीं होगा कुछ भी हासिल', टेंशन के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्यों किया 1971 का जिक्र?       36 जगहों पर 400 ड्रोन से हमला, भारत ने चुन-चुनकर मारा, पाकिस्तान कैसे अपने नापाक हरकतों को दे रहा अंजाम? सरकार का बड़ा खुलासा       हर ऑटो वाला लुटेरा नहीं होता साहब! कैसे दिल्ली में एक ड्राइवर और विदेशी पर्यटक की कहानी ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया?       LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO       LOC पर फायरिंग जारी, पाक का हर हमला नाकाम, 24 एयरपोर्ट बंद, IPL मैच रद्द... भारत दुश्मन पाकिस्तान को कैसे घुसकर मार रहा? | 10 UPDATE       Aaj ka Rashifal 9 May, 2025: सोच-समझकर उठाएं कदम, सितारों की सलाह है सावधानी      

भारत-पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्धविराम, 3 घंटे बाद ही पाक ने उधमपुर में किया हमला, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा? जानिए बॉर्डर पर कैसी है स्थिति

India-Pakistan Tension: शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से शाम 5 बजे से सभी सैन्य कार्रवाई—जमीन, हवा और समुद्र—पर तत्काल रोक लगाने का ऐलान किया. यह फैसला पाकिस्तानी DGMO द्वारा भारतीय DGMO को की गई कॉल के बाद हुआ। दोनों देशों के DGMOs की अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी युद्धविराम की पुष्टि की. भारत ने दोहराया कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपने अडिग रुख पर कायम रहेगा.

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सैन्य तनाव को समाप्त करते हुए आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र से होने वाली सभी सैन्य कार्रवाइयों और गोलीबारी को पूरी तरह से रोकने पर सहमति जताई है. यह निर्णय दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया. सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इसमें कोई भी बीच का चौधरी यानी कि मिडमैन नहीं है. हालांकि, रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अमेरिका ने इसमें दखल दिया है.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, सीपाकिस्तानी DGMO ने दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को कॉल किया. दोनों ने सहमति जताई कि शाम 5 बजे से दोनों ओर से किसी भी प्रकार की गोलीबारी या सैन्य कार्रवाई नहीं होगी.' उन्होंने यह भी कहा कि अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी.

युद्ध विराम के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में की गोलीबारी

पाकिस्तान युद्धविराम के बाद भी बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने X पर पोस्ट किया, 'संघर्ष विराम को क्या हो गया? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.' 

युद्ध विराम की पहल पाकिस्तान ने की: MEA 

MEA के सूत्रों से पता चला है कि भारत के हमलों से पाकिस्तान पस्त हो गया और अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए युद्ध विराम की पहल करने लगा. इसके लिए उसने अमेरिका की मदद की. MEA ने साफ कर दिया है कि युद्ध विराम की कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है. इसकी पहल पाकिस्तान की ओर से की गई थी. सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी.

आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख कायम

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बात की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है.' उन्होंने कहा, 'भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ सख्त और अडिग रुख बनाए रखेगा और यह रुख आगे भी जारी रहेगा.'

अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ समझौता!

संघर्ष विराम के कुछ देर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है. दोनों देशों को समझदारी और बुद्धिमानी दिखाने के लिए बधाई.' 

अमेरिकी विदेश मंत्री और उपराष्ट्रपति की सक्रियता

ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी एक्स पर जानकारी दी कि पिछले 48 घंटों के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस और उन्होंने भारत व पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं से लगातार बातचीत की. इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री जयशंकर, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व असीम मलिक शामिल रहे.

रूबियो ने कहा, 'मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है और एक तटस्थ स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर भी हामी भरी है.: उन्होंने दोनों प्रधानमंत्रियों की बुद्धिमत्ता, समझदारी और नेतृत्व की सराहना की.

भारतीय सूत्रों की स्पष्टता: कोई अन्य वार्ता तय नहीं

भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह समझौता दो देशों के बीच सीधे संपर्क से हुआ है, किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर वार्ता की फिलहाल कोई योजना नहीं है. सूत्रों ने बताया, 'पाकिस्तान के DGMO ने आज दोपहर कॉल की थी, जिसके बाद चर्चा के जरिए यह सहमति बनी. किसी अन्य मुद्दे पर, किसी अन्य स्थान पर वार्ता की कोई योजना नहीं है.'

पाकिस्तान की भी पुष्टि, क्षेत्रीय शांति पर बल

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी एक्स पर पोस्ट किया, 'भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, बगैर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए.'

रातभर चला था सैन्य तनाव

इस ऐलान से पहले शुक्रवार देर रात तक भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भीषण गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद स्थिति को काबू में लाने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तर पर तेज बातचीत हुई. 

यह युद्धविराम भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद आया एक सकारात्मक कदम है. दोनों देशों के DGMOs की आगे होने वाली बातचीत और अमेरिकी समर्थन से आने वाले दिनों में क्षेत्रीय स्थायित्व की दिशा में नई शुरुआत की उम्मीद की जा रही है.

ये भी देखिए: 'अंत में पाकिस्तान को नहीं होगा कुछ भी हासिल', टेंशन के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्यों किया 1971 का जिक्र?