Vaibhav Suryavanshi कौन है, जिन्होंने सबसे कम उम्र में IPL में जड़ा शतक? जानिए बिहार के इस लाल की नेट वर्थ से लेकर सबकुछ
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने स्टार खिलाड़ियों से सजी गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 35 गेंदों पर अपना रिकॉर्ड तोड़ शतक पूरा किया. सबसे अहम बात ये है कि वे महज 14 साल की उम्र के हैं और अपने करियर में बेहद संघर्ष करके बिहार के इस लाल ने कमाल कर दिया है.

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर सबको चौंका दिया है... इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में IPL में शतक जड़ने का खिताब भी जीत लिया. वैभव ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए महज 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
वैभव ने 35 गेंदों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया. उन्होंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ़ पठान (37 गेंद बनाम मुंबई इंडियंस) के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. सूर्यवंशी IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी (14 साल 32 दिन) भी हैं, जिन्होंने मनीष पांडे (19 साल 253 दिन) को पीछे छोड़ दिया है.
What were you doing when you were 14?
Unbelievable knock!#VaibhavSuryavanshi@IPL pic.twitter.com/KaFb6LduTO
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार में समस्तीपुर के ताजपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी , जो एक किसान हैं, ने वैभव की प्रतिभा को तब पहचाना जब वैभव केवल 4 वर्ष का था और प्लास्टिक की गेंद से खेल रहा था. अपने बेटे की क्षमताओं को निखारने के लिए संजीव ने अपने घर के पीछे एक क्रिकेट मैदान बनवाया और बाद में वैभव को समस्तीपुर की एक स्थानीय अकादमी में दाखिला दिलाया.
पैसों की कमी के बावजूद उनके पिता उन्हें पटना में बेहतर सुविधाओं के लिए ले गए, उनके क्रिकेट के खर्चों को पूरा करने के लिए खेत बेच दिए और सुनिश्चित किया कि वैभव को उचित प्रशिक्षण मिले. वैभव अपने पिता के त्याग और अटूट समर्थन को अपने करियर में महत्वपूर्ण मानते हैं.
महज 13 साल की उम्र में वैभव ने घरेलू क्रिकेट में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अंडर-19 टूर्नामेंट में इंडिया बी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित की और जल्द ही राजस्थान रॉयल्स के साथ एक आकर्षक आईपीएल अनुबंध भी हासिल किया.
कई बच्चों के लिए प्रेरणा बने वेभव
वैभव का सफर बैकयार्ड क्रिकेट से शुरू होकर पेशेवर मंच तक पहुंचा, जो उनके अटूट जुनून, उनके पिता के समर्पण और कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता का प्रमाण है. उनके करियर के आंकड़े, पारिवारिक पृष्ठभूमि, कुल संपत्ति और जीवन की कहानियां युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.
वैभव की नेट वर्थ (Vaibhav Suryavanshi Net Worth)
वैभव की अनुमानित कुल संपत्ति ₹2.5 करोड़ है, जो मुख्य रूप से उनके आईपीएल अनुबंध और मैच फीस से आता है. हालांकि, आज जो बिहार के इस लाल ने किया है... इससे क्रिकेट जगत में न सिर्फ कीमत बढ़ी है, बल्कि आने वाले समय उनके नेट वर्थ में कई गुना इजाफा भी करेगा.
ये भी देखिए: कौन हैं RJ महवश? चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ दिखीं मिस्ट्री गर्ल