BREAKING:
भारत-पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्धविराम, 3 घंटे बाद ही पाक ने उधमपुर में किया हमला, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा? जानिए बॉर्डर पर कैसी है स्थिति       'अंत में पाकिस्तान को नहीं होगा कुछ भी हासिल', टेंशन के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्यों किया 1971 का जिक्र?       36 जगहों पर 400 ड्रोन से हमला, भारत ने चुन-चुनकर मारा, पाकिस्तान कैसे अपने नापाक हरकतों को दे रहा अंजाम? सरकार का बड़ा खुलासा       हर ऑटो वाला लुटेरा नहीं होता साहब! कैसे दिल्ली में एक ड्राइवर और विदेशी पर्यटक की कहानी ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया?       LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO       LOC पर फायरिंग जारी, पाक का हर हमला नाकाम, 24 एयरपोर्ट बंद, IPL मैच रद्द... भारत दुश्मन पाकिस्तान को कैसे घुसकर मार रहा? | 10 UPDATE       Aaj ka Rashifal 9 May, 2025: सोच-समझकर उठाएं कदम, सितारों की सलाह है सावधानी       चीन का JF-17 विमान लेकर आया था पाकिस्तान, पहले भारत ने मार गिराया, पायलट को भी पकड़ा, इस्लामाबाद-लाहौर पर हमला | 10 UPDATE       पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को भारत ने किया तबाह, पंजाब से राजस्थान तक ब्लैकआउट       Operation Sindoor: महज 25 मिनट में भारत कैसे आतंकियों की हिला दी नींव? दशकों पुराने आतंक के साम्राज्य को कर दिया ध्वस्त, पूरी डिटेल      

कुणाल सिंह राठौर कौन हैं, कोटा के पहले और IPL में राजस्थान रॉयल्स के नए स्टार खिलाड़ी?

Kunal Singh Rathore: कुणाल सिंह राठौर कोटा के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया है. 22 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने 2022 में घरेलू क्रिकेट से करियर की शुरुआत की थी और अब तक टी20, लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

Kunal Singh Rathore: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने उतरे एक युवा चेहरे ने सबका ध्यान खींचा — नाम है कुणाल सिंह राठौर... 22 वर्षीय यह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ राजस्थान के कोटा से आते हैं और आईपीएल खेलने वाले कोटा के पहले क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया है. 

रविवार को कुणाल राठौर ने ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईपीएल में अपना डेब्यू किया. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था. राठौर को टीम में कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के साथ तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक के रूप में चुना गया है.

कौन है कुणाल सिंह राठौर? 

कुणाल सिंह राठौर का जन्म 2002 में हुआ था. वह कोटा के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेला है. 22 साल के राठौर 2023 से राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं. उन्हें 2024 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. यह नीलामी सऊदी अरब में हुई थी.

बचपन से क्रिकेट का जुनून

राठौर ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. साल 2022 में उन्होंने राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास (लंबे फॉर्मेट) मैचों में 580 रन बनाए हैं. 16 लिस्ट ए (एकदिवसीय) मैचों में 404 रन बना चुके हैं.

T20 में शानदार प्रदर्शन

कुणाल ने टी20 क्रिकेट में राजस्थान की ओर से 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 254 रन बनाए. उन्होंने 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया... इसके साथ ही पहले ही सीजन में 147 रन बनाए. फिर 2023-24 सीजन में उन्होंने 35.66 की औसत से 107 रन बनाए. 

क्रिकेटिंग आइडल: क्विंटन डी कॉक

कुणाल राठौर दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को अपना आदर्श मानते हैं। वह अक्सर डी कॉक के आक्रामक बल्लेबाज़ी स्टाइल और विकेटकीपिंग स्किल्स की तारीफ़ करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा है।

कोटा से आईपीएल तक: संघर्षों से भरी कहानी

कोटा को आमतौर पर शैक्षणिक संस्थानों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है, न कि क्रिकेट संस्कृति के लिए... ऐसे माहौल में कुणाल राठौर का क्रिकेटर बनना साहसिक और प्रेरणादायक कहानी है. उनके माता-पिता शुरुआत में चाहते थे कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें... लेकिन राठौर का खेल के प्रति जुनून और समर्पण इतना मजबूत था कि उनके परिवार ने भी आखिरी में उनका समर्थन किया.

कोटा के युवाओं के लिए एक मिसाल

कुणाल सिंह राठौर की यह उपलब्धि कोटा जैसे शहर में क्रिकेट के प्रति नए उत्साह और उम्मीदों को जन्म दे सकती है. यह दिखाता है कि अगर जुनून हो तो सीमाओं को तोड़ा जा सकता है — फिर चाहे वह शहर की पहचान हो या पारिवारिक अपेक्षाएं.

कुणाल राठौर का आईपीएल डेब्यू केवल एक खिलाड़ी का आगाज नहीं है, बल्कि कोटा शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी और यदि वह अपना दमखम दिखाने में सफल रहे तो भारतीय क्रिकेट को एक और होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज मिल सकता है.

ये भी देखिए: Vaibhav Suryavanshi कौन है, जिन्होंने सबसे कम उम्र में IPL में जड़ा शतक? जानिए बिहार के इस लाल की नेट वर्थ से लेकर सबकुछ