BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 12 July 2025: करियर में बढ़त या रिश्तों में तकरार? जानिए राशिनुसार भविष्यफल       TCS में कर्मचारियों की कब होगी वेतन वृद्धि? जानिए मुनाफे को लेकर क्या है Q1 का रिजल्ट       क्या आधार कार्ड आपके नागरिकता का है प्रमाण? जानिए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा       कभी साइकिल पर बेचता था अंगूठियां और ताबीज, आज 40 बैंक खातों में 106 करोड़, कहानी धर्मांतरण माफिया चंगूर बाबा की       रूस ने यूक्रेन पर दागे 741 मिसाइल, धरी रह गई ट्रंप की चेतावनी, फिर से टेंशन में आए ज़ेलेंस्की       No Bag Day क्या है और ये क्यों है जरूरी? नई शिक्षा नीति में बच्चों को मिलेगा असली जिंदगी का पाठ       रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? सार्वजनिक तौर पर कर दिया बड़ा खुलासा       IIMC स्पॉट राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 2025-26 जारी, जानें तारीखें, कोर्सेस और सीट अलॉटमेंट डिटेल्स       तूने विधायक को सड़ी दाल दी? अब देख शिवसेना स्टाइल... मुंबई के कैंटीन में MLA ने की जमकर धुलाई, VIDEO Viral       डील करो या भुगतो... पहले 40 और अब 7 और देशों पर आई सामत! ट्रंप ने फिर फूंकी टैरिफ की चिंगारी      

TCS में कर्मचारियों की कब होगी वेतन वृद्धि? जानिए मुनाफे को लेकर क्या है Q1 का रिजल्ट

TCS ने Q1 FY2025-26 में 6% मुनाफा दर्ज किया है, लेकिन अब तक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बढ़ती अनिश्चितता के बीच IT सेक्टर के भविष्य और कर्मचारियों की अपेक्षाओं पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

TCS Q1 results: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अभी तक अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि (Salary Hike) को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) मिलिंद लकड़ ने 10 जुलाई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

वेतन वृद्धि पर कोई फैसला नहीं (TCS Salary Hike 2025)

मिलिंद लकड़ ने पत्रकारों से कहा, 'वेतन वृद्धि को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.' बता दें कि इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान भी कंपनी ने अनिश्चित माहौल का हवाला देते हुए वेतन वृद्धि टाल दी थी. तब लकड़ ने कहा था कि वेतन वृद्धि पूरे साल में कभी भी हो सकती है, यह कंपनी के व्यवसाय पर निर्भर करेगा.

मुनाफे में 6% की बढ़ोतरी

TCS ने 10 जुलाई 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे घोषित किए. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹12,760 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही ₹12,040 करोड़ की तुलना में 6% अधिक है.

साथ ही, राजस्व (Revenue) भी ₹63,437 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 1.3% की बढ़ोतरी है.

एट्रिशन रेट बढ़कर पहुंची 13.8%

Q1 रिपोर्ट के अनुसार, TCS का एट्रिशन रेट (यानी कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर) बढ़कर 13.8% हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 13.3% थी.

यह दर कंपनी के कम्फर्ट लेवल 13% से ज्यादा है. इस पर मिलिंद लकड़ ने कहा, 'हम इसे नीचे लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.'

फिर भी हुई 5,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती

TCS ने एट्रिशन बढ़ने के बावजूद अप्रैल से जून 2025 के बीच 5,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की. अब कंपनी का कुल हेडकाउंट बढ़कर 6,13,069 हो गया है, जो पिछली तिमाही में 6,07,979 था.

आईटी सेक्टर का बढ़ता दायरा

इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (IBEF) के आंकड़ों के मुताबिक:

  1. भारतीय आईटी उद्योग 2021-22 में $227 अरब डॉलर का हो गया था.
  2. वित्त वर्ष 2022-23 में इसके $245 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया.
  3. भारतीय सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट उद्योग के 2025 तक $100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
  4. 2026 तक आईटी सेक्टर में 1.4 करोड़ नई नौकरियां पैदा होने और यह सेक्टर $380 अरब डॉलर का GDP योगदान देने की संभावना है.

कर्मचारियों की नजरें कंपनी के फैसले पर

एक तरफ जहां कंपनी ने मुनाफा बढ़ाया है, वहीं वेतन वृद्धि को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. कर्मचारियों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि TCS कब और कैसे वेतन बढ़ाने का फैसला लेती है, खासकर जब एट्रिशन रेट भी बढ़ रहा है.

ये भी देखिए: क्या आधार कार्ड आपके नागरिकता का है प्रमाण? जानिए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा