BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO

PM मोदी ने G20 Summit 2025 में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी संग एक कैंडिड और हल्की-फुल्की बातचीत से सबका ध्यान खींचा. जोहान्सबर्ग पहुंचने पर उनका पारंपरिक नृत्यों के साथ भव्य स्वागत हुआ और भारतीय समुदाय ने Rhythms of a United India कार्यक्रम से संस्कृति का रंग बिखेरा. PM मोदी की यह चौथी दक्षिण अफ्रीका यात्रा है, जो भारत–दक्षिण अफ्रीका रिश्तों को और मजबूत बनाती है.

PM Modi-Giorgia At G20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहे G20 समिट 2025 में शनिवार का दिन एक हल्के-फुल्के लेकिन यादगार पल का गवाह बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई मज़ेदार बातचीत ने अचानक सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दोनों नेताओं के बीच मुस्कुराहट, गर्मजोशी भरा अभिवादन और सहज बातचीत का यह छोटा-सा लम्हा सोशल मीडिया पर भी वायरल होता दिखाई दिया.

PM मोदी–मेलोनी का कैंडिड मोमेंट बना चर्चा का केंद्र

PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी को समिट के साइडलाइन पर एक-दूसरे से हंसते हुए मिलते, हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया. दोनों के बीच की यह सहज बातचीत न सिर्फ कैमरों में कैद हुई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में भी जगह बना गई. यह वही जोड़ी है जो पिछले कुछ सालों में कई अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर अपनी अनोखी केमिस्ट्री और दोस्ताना अंदाज़ के लिए चर्चा में रही है.

विश्व नेताओं के साथ गर्मजोशी से मिले PM मोदी

PM मोदी को समिट में पहुंचे अन्य विश्व नेताओं से भी गर्मजोशी से मिलते देखा गया. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा सहित कई नेताओं से उन्होंने गले मिलकर अभिवादन किया. भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका का संकेत देते ये क्षण भारत की कूटनीतिक शक्ति और PM मोदी की लोकप्रियता को भी दर्शाते हैं.

जोहान्सबर्ग में PM मोदी का भव्य स्वागत

PM मोदी शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक दल ने पारंपरिक नृत्यों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. नर्तकियों ने उन्हें सम्मान स्वरूप झुककर अभिवादन किया, जिससे भारत के प्रतिनिधिमंडल के लिए यह दौरा बेहद शुभ शुरुआत के साथ शुरू हुआ.

भारतीय समुदाय ने दिखाया 'Rhythms of a United India'

इसके बाद भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘Rhythms of a United India’ नामक कार्यक्रम में 11 भारतीय राज्यों की लोक संस्कृतियों का शानदार प्रदर्शन किया.

इनमें केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखंड और राजस्थान के लोक नृत्य शामिल थे.

यह कार्यक्रम भारत की विविधता, एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का खूबसूरत प्रदर्शन था.

PM मोदी ने X पर की भारतीय समुदाय की तारीफ

कार्यक्रम से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'दक्षिण अफ्रीका में भारत की सांस्कृतिक विविधता की झलक! भारतीय समुदाय ने 11 राज्यों के लोक नृत्य बेहद शानदार तरीके से पेश किए. यह सराहनीय है कि भारतीय समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है.'

भारत–दक्षिण अफ्रीका संबंध हुए और मजबूत

यह PM मोदी की दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है. इससे पहले वे 2016 में द्विपक्षीय दौरे पर और 2018 व 2023 में BRICS समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाती है.

G20 समिट 2025 में भारत की सक्रिय भूमिका

PM मोदी 21 से 23 नवंबर 2025 तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे और G20 समिट में भारत की तरफ से महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. वैश्विक चुनौतियों, आर्थिक विकास, दक्षिणी देशों की आवाज़ को केंद्र में लाने और सामूहिक सहयोग जैसे मुद्दों पर भारत की भूमिका इस बार भी अहम रहने वाली है.

ये भी देखिए: सभी देश एक-दूसरे से मिलकर क्यों नहीं रह पाते? कमी, असमानता और गलतफहमी बनती हैं युद्ध की जड़