BREAKING:
'अंत में पाकिस्तान को नहीं होगा कुछ भी हासिल', टेंशन के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्यों किया 1971 का जिक्र?       36 जगहों पर 400 ड्रोन से हमला, भारत ने चुन-चुनकर मारा, पाकिस्तान कैसे अपने नापाक हरकतों को दे रहा अंजाम? सरकार का बड़ा खुलासा       हर ऑटो वाला लुटेरा नहीं होता साहब! कैसे दिल्ली में एक ड्राइवर और विदेशी पर्यटक की कहानी ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया?       LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO       LOC पर फायरिंग जारी, पाक का हर हमला नाकाम, 24 एयरपोर्ट बंद, IPL मैच रद्द... भारत दुश्मन पाकिस्तान को कैसे घुसकर मार रहा? | 10 UPDATE       Aaj ka Rashifal 9 May, 2025: सोच-समझकर उठाएं कदम, सितारों की सलाह है सावधानी       चीन का JF-17 विमान लेकर आया था पाकिस्तान, पहले भारत ने मार गिराया, पायलट को भी पकड़ा, इस्लामाबाद-लाहौर पर हमला | 10 UPDATE       पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को भारत ने किया तबाह, पंजाब से राजस्थान तक ब्लैकआउट       Operation Sindoor: महज 25 मिनट में भारत कैसे आतंकियों की हिला दी नींव? दशकों पुराने आतंक के साम्राज्य को कर दिया ध्वस्त, पूरी डिटेल       25 मिनट, 24 हमले, 9 अड्डे और 90 साफ... 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने कैसे पाकिस्तान को बनाया नरक? एक-एक मिनट की डिटेल      

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, सुरक्षा कारणों से बंद किए ये 50 से अधिक पर्यटन स्थल और ट्रेकिंग ट्रेल्स बंद

J&K New Travel Advisory after Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी के लगभग 50 पर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग ट्रेल्स को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. बंद किए गए स्थलों में गुरेज़, डोडापथरी, बैंगस घाटी, वेरीनाग, कौसरनाग और कमान पोस्ट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं.

J&K New Travel Advisory after Pahalgam Terror Attack: पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक अहम निर्णय लेते हुए घाटी के लगभग 50 पर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग ट्रेल्स को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है. यह कदम पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.

प्रशासन का कहना है कि यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिन स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात नहीं हैं, वहां पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, जिन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षात्मक व्यवस्था मौजूद है, वे सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल अस्थायी रूप से बंद

बंद किए गए स्थलों की सूची में घाटी के कई प्रसिद्ध और उभरते हुए पर्यटन स्थल शामिल हैं:

गुरेज़ घाटी (बांदीपोरा): नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित यह घाटी पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी.

डोडापथरी (बडगाम): श्रीनगर से महज़ 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह हरा-भरा मैदान हाल ही में एक प्रमुख आकर्षण बनकर उभरा था.

बैंगस घाटी (कुपवाड़ा) और वेरीनाग (अनंतनाग) भी बंद कर दिए गए हैं.

कमान पोस्ट (उड़ी, बारामुला): LoC पर स्थित यह पोस्ट हाल ही में आम जनता के लिए खोली गई थी और पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी प्रसिद्ध हो गई थी.

कौसरनाग (शोपियां): ऊंचाई पर स्थित यह झील ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए बेहद खास मानी जाती है, लेकिन अब इसे भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

श्रीनगर के जामिया मस्जिद में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

राजधानी श्रीनगर के पुराने शहर में स्थित जामिया मस्जिद में भी अब पर्यटकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह मस्जिद घाटी की एक ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर मानी जाती है, लेकिन प्रशासन ने वर्तमान हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है.

चेकपॉइंट्स होंगे स्थापित, सीमित क्षेत्रों में ही अनुमति

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी स्थलों के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है. सुरक्षा चेकपॉइंट्स बनाए जाएंगे और पर्यटकों को तय सीमाओं से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी.

पहलगाम और गुलमर्ग खुले, लेकिन कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध

जहां एक ओर कई स्थानों को बंद किया गया है, वहीं पहलगाम, गुलमर्ग और कुछ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल अभी भी खुले हैं. हालांकि, इन स्थलों पर भी कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है.

पर्यटन व्यवसाय पर असर, लेकिन सुरक्षा जरूरी

यह निर्णय पर्यटन से जुड़े व्यवसायों के लिए अस्थायी झटका जरूर है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि मानव जीवन की सुरक्षा से बड़ा कोई पक्ष नहीं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि स्थिति सामान्य होते ही इन स्थलों को पुनः खोला जाएगा.

ये भी देखिए: अब ChatGPT से कर पाएंगे शॉपिंग, रिव्यू से लेकर बेस्ट सेलर तक की मिलेगी जानकारी, जानिए OpenAI ने क्या-क्या बदला