BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

Tesla के दीवानों के लिए खुशखबरी! जुलाई में खुलेगा पहला शोरूम, जानिए शुरुआती कीमत

Tesla India Launch 2025: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जुलाई 2025 में भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलने जा रही है. इसके बाद दिल्ली में भी शोरूम खोला जाएगा. कंपनी भारत में अपनी पहली गाड़ी के तौर पर Model Y को लॉन्च करने वाली है, जो चीन से इम्पोर्ट होगी.

Tesla India Launch 2025: टेस्ला (Tesla), जो कि दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है, अब भारत में आधिकारिक तौर पर दस्तक देने जा रही है. खबर है कि जुलाई 2025 में मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम खुलने जा रहा है. इसके साथ ही भारत में टेस्ला कारों के सपनों को हकीकत का रूप मिलने वाला है.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है और इस वजह से टेस्ला के लिए यहां की शुरुआत बेहद अहम मानी जा रही है. यूरोप और चीन जैसे बाजारों में बिक्री में गिरावट के बीच टेस्ला को भारत से बड़ी उम्मीदें हैं.

कौन सी Tesla कार सबसे पहले भारत में आएगी?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला भारत में Model Y को लॉन्च करने जा रही है. खास बात ये है कि ये कार रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट में आएगी। इस Model Y को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है.

यह गाड़ी चीन के टेस्ला प्लांट से इम्पोर्ट होगी. माना जा रहा है कि इसके लॉन्च के साथ ही भारत में प्रीमियम EV सेगमेंट में हलचल तेज हो जाएगी.

मुंबई से होगी शुरुआत, दिल्ली भी लाइन में

रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मुंबई में पहला शोरूम खोलेगी और जल्द ही दिल्ली में भी दूसरा शोरूम खोले जाने की योजना है.

टेस्ला के डीलरशिप्स के जरिए सुपरचार्जर कम्पोनेंट्स, कार एक्सेसरीज़, स्पेयर पार्ट्स और मर्चेंडाइज़ चीन, अमेरिका और नीदरलैंड से इम्पोर्ट किए जा रहे हैं ताकि भारत में ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिल सके.

लंबे इंतजार के बाद हुई भारत में एंट्री

भारत में टेस्ला की एंट्री इतनी आसान नहीं रही. लंबे समय तक सरकार के साथ इम्पोर्ट ड्यूटी और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बातचीत चली. इस गतिरोध का अंत हुआ जब इस साल फरवरी में एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में मुलाकात हुई. इस मीटिंग के बाद से भारत में टेस्ला के रास्ते खुल गए.

कितनी होगी भारत में Tesla Model Y की कीमत?

रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla Model Y की कीमत अमेरिका में करीब $56,000 (लगभग ₹48.5 लाख) है (टैक्स के बिना). हालांकि भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स के बाद इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है.

यदि गाड़ी महंगी रही तो इससे इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है क्योंकि भारत में EV मार्केट अभी कीमत को लेकर बेहद सेंसिटिव है.

ये भी देखिए: नए अवतार के लिए तैयार Mahindra Scorpio N 2025, पैनोरमिक सनरूफ और हाईटेक ADAS से होगी लैस