रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? सार्वजनिक तौर पर कर दिया बड़ा खुलासा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहकार संवाद के दौरान कहा कि रिटायरमेंट के बाद वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को जीवन का हिस्सा बनाएंगे. उन्होंने वडोदरा पुल हादसे पर शोक जताया और पूर्वी ज़ोनल काउंसिल की बैठक की तैयारी का भी जायजा लिया.

Amit Shah Retirement Plan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद वे अपना पूरा जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के अध्ययन को समर्पित करेंगे. गुजरात के आनंद में आयोजित 'सहकार संवाद' कार्यक्रम में महिलाओं और सहकारी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शाह ने यह बात कही.
वेद, उपनिषद और खेती को बनाएंगे जीवन का आधार
अमित शाह ने कहा, 'मैंने तय किया है कि रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन वेद-उपनिषद के अध्ययन और प्राकृतिक खेती को समर्पित करूंगा.' इस संवाद कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों की महिलाओं ने हिस्सा लिया जो सहकारी आंदोलन से जुड़ी हैं.
"I have decided that after retirement, I will dedicate rest of my life to studying Vedas, Upanishads & natural farming."
Pappus-Piddis are advised not to start jumping like frogs. .@AmitShah Ji is definitely not retiring anytime before 2044 & CONgress won't survive till then.😂 pic.twitter.com/9BBP1njtu5
'महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश'
अमित शाह के कार्यालय ने इस कार्यक्रम से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'सहकारिता मंत्रालय मोदी जी के 'सहकार से समृद्धि' विजन के तहत ग्रामीण और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. आज महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए सहकारी क्षेत्र एक मजबूत माध्यम बन चुका है.'
इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था. कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
रांची में शाह की अगुवाई में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
बुधवार शाम को अमित शाह झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे, जहां वे 10 जुलाई को पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लगभग 70 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. यह बैठक राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत बनाई गई पांच ज़ोनल काउंसिल में से एक है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं.
वडोदरा पुल हादसे पर दुख जताया
अमित शाह ने गुजरात के वडोदरा जिले में हुए गम्भीरा पुल हादसे पर गहरा दुख जताया है. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. अमित शाह ने कहा, 'वडोदरा जिले में हुआ हादसा बेहद दुखद है. NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य में लगी है. पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. मैं ईश्वर से घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
ये भी देखिए: ठाकरे ब्रदर्श का मिलने से टेंशन में एकनाथ शिंदे, अस्तित्व की लड़ाई में बिखर सकती है शिंदे सेना