'ICU में पाकिस्तान, IMF की ड्रिप से जिंदा', पनामा सिटी में गरजे तेजस्वी, PAK की लगा दी क्लास | VIDEO
Operation Sindoor: पाकिस्तान के नापाक हरकतों का खुलासा अब दुनिया भर में हो रहा है. भारत के पक्ष और विपक्ष के सांसद दुनिया भर में जाकर आपरेशन सिंदूर के जरिए बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर आतंक को आकाओं को पनाह दे रहा है और भारत ने कैसे उन्हें मार गिराया... सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बता रहा है कि अब भारत हर आतंकी हमलों का कड़ा जवाब देगा.

Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकवाद और आपरेशन सिंदूर की सफलता का सच बताने निकले भारत के सांसदों का एक दल पनामा सिटी पहुंच गया है. यहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. यहां बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी.
तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'हमारी भाषा, धर्म, क्षेत्र और राजनीतिक दलों में अलग-अलग है, लेकिन हम पूरी दुनिया को यह मैसेज दे रहे हैं कि जब राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हम एक हैं और हम खुली आवाज़ में बोलते हैं. पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. यह ICU में है और IMF की ड्रिप पर निर्भर है.'
#WATCH | Panama City | BJP MP Tejasvi Surya says, "...We have diversity in languages, religion, regions we come from, and political parties we represent, but the message we are giving to the entire world is that when it comes to national importance and national security, we are… pic.twitter.com/GVYCmBgoZE
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. लेकिन पिछले 70 सालों में हमने देखा है कि कैसे पाकिस्तान ने भारत को हज़ारों घाव देकर खून बहाने की अपनी घोषित नीति के ज़रिए हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश की है. लेकिन पीएम मोदी ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर आप हमला करेंगे, तो हम चुप नहीं रहेंगे. निष्क्रियता के दिन चले गए हैं. अगर आप हम पर हमला करते हैं तो भारत में ऑपरेशन सिंदूर चलाने की ताकत है, वो भी एक बार नहीं बल्कि सौ बार...'
'सिंदूर का बदला आतंकियों के खून से'
पनामा सिटी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'कुछ महिलाएं चिल्ला रही थीं कि आतंकवादियों ने मुझे भी मार डाला और उन्होंने कहा, 'नहीं, वापस जाओ, बताओ कि तुम्हारे साथ क्या हुआ. हमने सुना, हमने उनकी चीखें सुनीं और भारत ने फैसला किया कि सिंदूर का रंग, हमारी महिलाओं के माथे पर सिंदूर का रंग, हत्यारों, अपराधियों, हमलावरों के खून के रंग से मेल खाएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आवश्यक था क्योंकि ये आतंकवादी आए और 26 महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटा दिया, उन्हें उनके पतियों और पिताओं, उनके विवाहित जीवन से वंचित कर दिया.'
मारे गए नागरिकों को पनामा में श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, प्रमुख पनामा भारतीय सांस्कृतिक संस्थान सोसिएदाद हिंदोस्ताना डी पनामा में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ, 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में मौन धारण किया.