BREAKING:
लोकलाज, इज्जत और मर्यादा... बेटे तेज प्रताप पर गुस्सा हुए लालू यादव, पार्टी और परिवार दोनों से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला       सोना और चांदी नहीं, इस धातु पर लगा दीजिए पैसा, देखते-देखते कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल       पाकिस्तान की नफीसा के प्यार में कैसे अपने ही देश से गद्दारी कर बैठा तुफैल? यहां पढ़िए हनीट्रैप की पूरी कहानी       Drone Didi स्किम क्या है, जिसका PM Modi ने Mann Ki Baat में किया जिक्र? जानिए कैसै उठाएं इसका लाभ       Weekly Rashifal, 25 May to 31 May 2025: प्रेम, पैसा और करियर पर क्या कह रहे हैं सितारे? यहां जानिए इस सप्ताह का राशिफल       क्या तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की तलाक की वजह थी अनुष्का यादव? जानिए लालू के बेटे की 12 साल पुरानी प्रेम कहानी       फिर से पांव पसार रहा Covid-19, दिल्ली-नोएडा से लेकर केरल और मुंबई तक हाई अलर्ट! अस्पतालों को बेड और ऑक्सिजन तैयार रखने के निर्देश       इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, यहां देखिए पूरी Test Squad       जब पत्नी के सम्मान के लिए कुक को नौकरी से निकाला... राजकुमार राव की जिंदगी से एक सच्ची कहानी       एक्टर मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, माइकल जैक्सन की नकल से मिला था पहला चेक      

लोकलाज, इज्जत और मर्यादा... बेटे तेज प्रताप पर गुस्सा हुए लालू यादव, पार्टी और परिवार दोनों से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कदाचार, पारिवारिक और पार्टी मूल्यों के उल्लंघन के कारण छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव को अब न तो घर और न ही पार्टी का सहारा रह गया है. ये कार्रवाई उनके पिता ने अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की खबर के बाद किया है.

Lalu Yadav Expels Tej Pratap From Party And Family: RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकल दिया है. ये फैसला उनके पिता ने तब लिया है जब एक दिन पहले ही तेजप्रताप ने खुलासा किया था कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, जबकि 2018 में उनकी शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई और दोनों जल्द अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. 

लालू यादव ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'मैं मानता हूं कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी करता है, तो इससे समाज में न्याय के लिए मिलकर किए जा रहे प्रयास कमजोर पड़ते हैं. मेरे बड़े बेटे का व्यवहार, उसकी हरकतें और उसका आचरण हमारे पारिवारिक संस्कारों और मूल्यों के खिलाफ हैं.'

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग कर रहा हूं. अब से उसका पार्टी और परिवार में कोई भी रोल नहीं होगा. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. वह अब अपने निजी जीवन से जुड़े फैसले खुद ले सकता है. जो लोग उससे संबंध रखना चाहें, वे अपनी समझ से फैसला लें.'

भाई तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर उनके भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हम काम कर रहे हैं और बिहार के लोगों के लिए समर्पित हैं. अगर बात मेरे बड़े भाई की है, तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है. वह एक वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है. हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया... वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ भी करने से पहले नहीं पूछता. मुझे इसके बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला है.'

ये भी देखिए: क्या तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की तलाक की वजह थी अनुष्का यादव? जानिए लालू के बेटे की 12 साल पुरानी प्रेम कहानी