CJI खन्ना से लेकर होने वाले चीफ जस्टिस गवई समेत सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का हुआ खुलासा, जानिए यहां किसके पास है क्या
Supreme Court Judges Net Worth: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 21 जजों की संपत्ति की डिटेल सार्वजनिक की गई है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास ₹1.6 करोड़ से अधिक की बचत है, जबकि अगले CJI बी.आर. गवई की संपत्ति और ₹1.3 करोड़ की देनदारियां हैं. अन्य जजों ने भी अपने बैंक बैलेंस, निवेश, प्रॉपर्टी और वाहनों की जानकारी साझा की है. यह कदम न्यायपालिका में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

Supreme Court Judges Assets: सुप्रीम कोर्ट के 33 में से 21 जजों ने अपनी संपत्ति की घोषणा सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी है. यह फैसला 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया था, जिसमें तय हुआ कि जज अपनी संपत्ति सार्वजनिक करेंगे. सोमवार रात वेबसाइट पर डाले गए डिटेल्स में जजों के खुद के साथ-साथ उनके जीवनसाथी और परिवार की संपत्ति की जानकारी भी शामिल है.
संपत्ति को सार्वजनिक करने का फैसला तब किया गया था जब जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग लगने के बाद कथित तौर पर कैश पाया गया था और इसके बाद जजों की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े हुए थे. इसके बाद जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया था.
आइए विस्तार से जानते हैं प्रमुख जजों की संपत्ति के बारे में:
1. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की संपत्ति
बैंक और फिक्स्ड डिपॉजिट: ₹55.75 लाख
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): ₹1.06 करोड़
प्रॉपर्टी:
दो बेडरूम वाला DDA फ्लैट (साउथ दिल्ली)
चार बेडरूम का फ्लैट (कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज)
गुरुग्राम में चार बेडरूम फ्लैट में 56% हिस्सा (शेष 44% बेटी के नाम)
हिमाचल प्रदेश में पुश्तैनी घर (विभाजन से पहले का)
2. नव नियुक्त होने वाले CJI जस्टिस बी.आर. गवई
बैंक अकाउंट में राशि: ₹19.63 लाख
PPF में राशि: ₹6.59 लाख
प्रॉपर्टी:
अमरावती (महाराष्ट्र) में विरासत में मिला घर
मुंबई और दिल्ली में आवासीय अपार्टमेंट
अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि
कुल देनदारियां: ₹1.3 करोड़
3. जस्टिस ए.एस. ओका (24 मई को रिटायरमेंट)
PPF में राशि: ₹92.35 लाख
FD में राशि: ₹21.76 लाख
वाहन: 2022 मॉडल मारुति बलेनो
लोन: ₹5.1 लाख कार लोन
4. जस्टिस विक्रम नाथ
नोएडा में 2-BHK फ्लैट
इलाहाबाद में बंगला
यूपी में कृषि भूमि (विरासत में)
निवेश: ₹1.5 करोड़
5. जस्टिस सूर्यकांत
चंडीगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली में पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व में घर
FD निवेश: 31 एफडी समेत ₹6.03 करोड़
6. जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी
अहमदाबाद में एक घर और दूसरा निर्माणाधीन घर है
म्यूचुअल फंड: ₹60 लाख
PPF: ₹20 लाख
ज्वेलरी: ₹50 लाख
वाहन: 2015 मारुति स्विफ्ट
7. जस्टिस सुधांशु धूलिया
2008 मॉडल मारुति ज़ेन एस्टीलो (इस समय उपयोग में नहीं)
उनकी संपत्ति सूची में लिखा है कि यहां बताई गई सभी अचल संपत्तियां मेरे न्यायाधीश बनने से पहले की हैं और इसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है.
8. जस्टिस संजय कुमार
जस्टिस संजय कुमार की संपत्ति में बड़ा स्टॉक पोर्टफोलियो शामिल हैं:
उनके शेयरों की सूची में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, चोलामंडलम फाइनेंस लिमिटेड, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इन्फोसिस लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जियो फाइनेंस लिमिटेड, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड, आईटीसी होटल्स और एनएमडीसी स्टील लिमिटेड शामिल हैं.
9. जस्टिस के.वी. विश्वनाथन
पूर्व सफल वकील, मई 2023 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने
कुल निवेश: ₹120.96 करोड़
2010 से 2025 तक आयकर: ₹91.47 करोड़
पारदर्शिता लाने की की है संपत्ति की घोषणा
संपत्ति की यह सार्वजनिक घोषणा पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम है. इससे न्यायपालिका के शीर्ष अधिकारियों की आर्थिक स्थिति और उनके वित्तीय व्यवहारों पर लोगों का भरोसा और मजबूत होता है.
ये भी देखिए: युद्ध के दौरान Crash Blackouts क्या है? पाकिस्तान के साथ बढ़ते टेंशन के बीच जानना है जरूरी