BREAKING:
25 मिनट, 24 हमले, 9 अड्डे और 90 साफ... 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने कैसे पाकिस्तान को बनाया नरक? एक-एक मिनट की डिटेल       भारत ने पाकिस्तान में मनाई दिवाली! रात 2 बजे पाक और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम, 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया पहलगाम हमले का बदला       सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आम जनजीवन पर कैसे पड़ेगा असर? पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच भारत की युद्ध तैयारी       CJI खन्ना से लेकर होने वाले चीफ जस्टिस गवई समेत सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का हुआ खुलासा, जानिए यहां किसके पास है क्या       युद्ध के दौरान Crash Blackouts क्या है? पाकिस्तान के साथ बढ़ते टेंशन के बीच जानना है जरूरी       बज गया युद्ध का सायरन! नागरिकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, गृह मंत्रालय ने दिए 7 मई को राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश       विदेशी फिल्मों के लिए अमेरिका हुआ महंगा! ट्रम्प के इस फैसले फिल्म मेकर्स की बढ़ाई टेंशन, सालों बाद खुलेगा खूंखार जेल       खून के आंसू रो रहा आतंक का आका पाकिस्तान, पहलगाम हमले के बाद भारत के तीखे तेवर, 10 दिनों में उठाए ये 10 बड़े कदम       क्या सचमुच रिश्तों में प्यार से बढ़ जाता है वजन? जानिए हार्मोन को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स       Endometriosis क्या है, इसमें महिलाओं को फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट? जानें एक्सपर्ट से पूरी जानकारी      

बज गया युद्ध का सायरन! नागरिकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, गृह मंत्रालय ने दिए 7 मई को राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश

India-Pakistan War: सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों को बुधवार यानि कि 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास करने को कहा है. ये तैयारियां युद्ध के बीच नागरिकों को सेल्फ डिफेंस के लिए की जा रही है.

India-Pakistan War: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने की पूरी तैयारी भारत कर रहा है. भारत पाकिस्तान से युद्ध लड़ने से पहले अपने घर की तैयारी पूरी कर लेना चाहता है. इस बार भारत पाकिस्तान को उसकी हैसियत तो दिखाएगा, लेकिन इससे पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है. 

पिछली बार ऐसा अभ्यास 1971 में किया गया था, जिस साल भारत और पाकिस्तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था. पहलगाम हमले के बाद सीमा पर तनाव कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. पाकिस्तान ने लगातार 11 रातों से नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की है. भारत ने पाकिस्तान की बार-बार की गई सीमा पार गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया है. 

इस दौरान कई उपाय किए जाएंगे: 

1. हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन.
2. युद्ध के दौरान हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को ट्रेनिंग देना. 
3. क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान.
4. महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों के शीघ्र छिपाने का प्रावधान. 
5. निकासी योजना की प्लानिंग करना और उसका पूर्वाभ्यास.

राज्यों को सेल्फ डिफेंस संबंधी यह सलाह पाकिस्तान द्वारा भारतीय चौकियों पर बार-बार की जा रही गोलीबारी के बीच जारी की गई है. पिछली लगातार 11 रातों से पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (LOC) पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है.

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है. इन निर्देशों का उद्देश्य नागरिक आबादी और प्रशासनिक मशीनरी की तैयारी को बढ़ाना है. ये निर्देश ऐसे समय जारी किये गये जब दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है. 

ये भी देखिए: खून के आंसू रो रहा आतंक का आका पाकिस्तान, पहलगाम हमले के बाद भारत के तीखे तेवर, 10 दिनों में उठाए ये 10 बड़े कदम