मैं सभी हिंदुओं से माफी मांगती हूं... पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर मारे जाने पर फूटा हिना खान का गुस्सा, बोली- बिना शर्त बदला लिया जाए
Hina Khan On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर हिना खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये जानकार हैरान हूं कि कोई मुसलमान ऐसा कर सकता है. उन्होंने इस दौरान हिंदुओं से माफी भी मांगी. उन्होंने साफ लहजों में कहा कि जो भी इसका दोषी है, उसे बिना की शर्त के सजा दी जाए, इस जघन्य अपराध का बदला लिया जाए.

Hina Khan On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में हैं. दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आतंकियों धर्म पूछकर हिंदुओं को टारगेट किया और 26 लोगों को गोली मार दी. इसे लेकर एक्ट्रेस हिना खान ने सभी देशवासियों और हिंदुओं से एक मुसलमान होने के तौर पर माफी मांगी है, साथ ही आतंक के आकाओं को भी खूब सुनाया है.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, 'जिस तरह से यह हमला बेरहम, अमानवीय और दिमाग से धोए गए आतंकवादियों ने किया, जो खुद को मुसलमान बताते हैं, वह बेहद भयावह है. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि अगर किसी मुसलमान को बंदूक दिखाकर अपना धर्म त्यागने के लिए मजबूर किया जाता और फिर उसे मार दिया जाता.'
'मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं'
हिना आगे हिंदुओं से माफी भी मांगती हैं. उन्होंने कहा, 'इससे मेरा दिल टूट जाता है और एक मुसलमान के तौर पर मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और अपने साथी भारतीयों से माफ़ी मांगती हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई...एक भारतीय के तौर पर दिल टूट गया. एक मुसलमान के तौर पर दिल टूट गया. पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसे मैं भूल नहीं सकती.'
'कुछ मुसलमान के किए से शर्मिंदा हूं'
उन्होंने आगे लिखा, ' जिन्होंने ऐसा किया वे किसी भी धर्म को मान सकते हैं. वे मेरे लिए इंसान नहीं हैं. मैं कुछ मुसलमानों के किए से शर्मिंदा हूं. मैं अपने साथी भारतीयों से प्रार्थना करती हूं कि वे हम सभी को अलग-थलग न करें. हम सभी जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं. अगर हम एक-दूसरे से लड़ने लगे तो हम वही करेंगे जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें विभाजित करना, हमें लड़ते रखना और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए.'
'बिना शर्म इसका बदला लिया जाए'
हिना ने आगे कहा, 'एक भारतीय के रूप में, मैं अपने राष्ट्र, हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हूं और मैं अपने देश का समर्थन करती हूं. एक भारतीय के रूप में, मेरा मानना है कि मेरे खूबसूरत देश में सभी धर्म सुरक्षित और समान हैं. मैं बिना शर्त इसका बदला लेने के अपने देश के संकल्प का समर्थन करूंगी. कोई बहाना नहीं. कोई सवाल नहीं...'
कश्मीर है हिना खान का गृहनगर
उनके इस पोस्ट ने फैंस के दिलों को छू लिया है और इसकी ईमानदारी, करुणा और एकजुटता के आह्वान के कारण इसे व्यापक समर्थन मिला है. बता दें कि हिना, जो स्टेज तीन कैंसर से जूझ रही हैं, हाल ही में अपने गृहनगर कश्मीर में थीं और उन्होंने अपनी यात्रा के कई पल साझा किए. हिना वर्तमान में स्तन कैंसर के स्टेज 3 से हिम्मत के साथ लड़ रही हैं.
ये भी देखिए: डर से घबराया हुआ पाकिस्तान! एयरस्पेस, शिमला समझौते रद्द करने समेत भारत के खिलाफ उठा रहा ये कदम