BREAKING:
कैसे सुलझेगा मणिपुर हिंसा और तनाव का मामला? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया एक्शन प्लान-बस एक मुश्किल है सामने       यह शराफत अली और शरारती खान के बीच की लड़ाई... बीच रात में राज्यसभा में वक्फ पर क्या बोल गए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी?       बीजेपी ने नीतीश कुमार का किया अपहरण... बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप-बस इन्हें कुर्सी प्यारी       Good News! कॉमर्सियल LPG सिलेंडर का दाम आज से 41 रुपये हुआ कम, जानिए 19 Kg का नया रेट       जुमलेबाजी, बहानेबाजी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार... RJD का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला- मानसिक रोगी चलाए सरकार       दूरियां, गिला-शिकवा और मतभेद... PM Modi के स्मृति मंदिर दौरा से BJP-RSS के रिश्तों में कितनी मिलेगी संजीवनी?       बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी परीक्षा 2025 के लिए खुल गया विंडो, यहां जानिए कैसे करें आवेदन?       'गद्दार' वाले बयान से लेकर फ्लाइट में जर्नलिस्ट को परेशान करने तक... कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादों की लंबी है लिस्ट       'महाभियोग चलाएं...तबादला बर्दाश्त नहीं', जस्टिस यशवंत वर्मा से इतना क्यों नाराज इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन?       हनी ट्रैप में फंसे कर्नाटक के 48 विधायक... मंत्री केएन राजन्ना के दावे से सनसनी! बोले- पेन ड्राइव में सबकुछ, निशाने पर मैं भी      

हनी ट्रैप में फंसे कर्नाटक के 48 विधायक... मंत्री केएन राजन्ना के दावे से सनसनी! बोले- पेन ड्राइव में सबकुछ, निशाने पर मैं भी

Karnataka MLAs honey trapped: मंत्री केएन राजन्ना की टिप्पणी बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल के सदन में आरोप लगाए जाने के बाद आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने की चाहत में विधायकों को हनीट्रैप में फंसाने में शामिल है.

Karnataka MLAs honey trapped: कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य के 48 विधायकों को हनीट्रैप में फंसाया गया है और उन्होंने माना कि उन्हें भी फंसाने की कोशिश की गई थी. उन्होंने राज्य पुलिस से मामले की जांच की मांग की है.

दरअसल, बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने सदन में आरोप लगाया कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने की चाह में विधायकों को हनीट्रैप में फंसा रहा है. जवाब में मंत्री ने कहा कि कई लोगों के अनुसार कर्नाटक सीडी और पेन ड्राइव की फैक्ट्री बन गया है. 

'48 विधायकों का पेन ड्राइव'

विपक्ष के इस दावे पर कि दो फैक्ट्रियां चल रही हैं. इसके जवाब में राजन्ना ने कहा, 'क्या एक आपकी तरफ है और एक हमारी तरफ? अगर आप बता दें कि आपकी फैक्ट्री कौन चलाता है तो हम बता सकते हैं कि हमारी फैक्ट्री कौन चलाता है.' उन्होंने हनी-ट्रैपिंग ऑपरेशन के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का पता लगाने के लिए विशेष जांच की मांग की.

राजन्ना ने कहा, '48 विधायकों का पेन ड्राइव मौजूद हैं. इसमें केवल सत्ताधारी पार्टी के सदस्य ही नहीं, बल्कि विपक्ष के लोग भी शामिल हैं. हनी-ट्रैपिंग केवल राज्य के नेताओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय दलों के नेता भी इसके शिकार हैं. यह एक खतरा है.'

राजन्ना का दावा - हनीट्रैप में फंसाने का है सबूत

राजन्ना ने गृह मंत्री जी परमेश्वर से शीघ्र ही दर्ज की जाने वाली शिकायत पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया और कहा कि उनके पास यह दिखाने के लिए सबूत हैं कि उन्हें भी हनीट्रैप में फंसाने का प्रयास किया गया था. सदन में जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार आरोपों की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देगी.

हनी ट्रैप के प्रयास के आरोपों पर कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना के बेटे और एमएलसी राजेंद्र राजन्ना ने कहा, 'पिछले 6 महीनों से यह मेरे और मेरे पिता के साथ चल रहा है. हमें लगा कि यह एक सामान्य फोन कॉल या वीडियो कॉल होगा, लेकिन दिन-ब-दिन अधिक कॉल आ रहे हैं.मैंने विधानसभा में बात की है और (राज्य) गृह मंत्री से जांच करने का अनुरोध किया है. इसकी जांच होनी चाहिए.'

बीजेपी विधायक ने की थी जांच की मांग

बीजेपी विधायक वी. सुनील कुमार ने एक दिन पहले ही राज्य में मंत्रियों सहित कुछ नेताओं के हनीट्रैप में फंसने की अफवाहों की जांच की मांग की थी. वी. सुनील कुमार ने अफवाहों की जांच की मांग करते हुए कहा था कि इस तरह की हरकतें निर्वाचित प्रतिनिधियों के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने कथित कृत्यों की निंदा की थी और शहरी विकास मंत्री ब्यारति सुरेश ने इन अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी देखिए: आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह... औरंगजेब और नेजा मेला विवाद के बीच CM योगी का बड़ा बयान