ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संगठन निर्माण अभियान के ट्रेनिंग कैंप में देर से पहुंचने पर राहुल गांधी ने नियम के तहत मंच पर ही 10 पुश-अप लगाकर अनुशासन का उदाहरण पेश किया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस में सभी बराबर हैं और नियम सभी पर लागू होते हैं, चाहे शीर्ष नेता ही क्यों न हो. राहुल गांधी के इस कदम ने कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाया और पार्टी के Mission 2028 की तैयारियों को नई ऊर्जा दी.
Rahul Gandhi Push Ups: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को मध्य प्रदेश में चल रहे पार्टी के संगठन निर्माण अभियान (Sangathan Srajan Abhiyan - SSA) के ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे. पार्टी के नियम के अनुसार देर से पहुंचने वाले हर प्रतिभागी को 10 पुश-अप पनिशमेंट लेना होता है. राहुल गांधी ने भी उसी नियम का पालन करते हुए कैंप के मंच पर 10 पुश-अप लगाए. यह अनोखा दृश्य कैंप में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया.
कांग्रेस ने कहा– पार्टी में अनुशासन, न कि बॉसिज़्म
मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिनव बारोलिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए यह कोई नई बात नहीं है.
उन्होंने कहा, 'हमारे कैंप में अनुशासन का सख्ती से पालन होता है। कांग्रेस में लोकतंत्र है, सभी सदस्य बराबर हैं और सबके लिए नियम समान हैं। हमारी पार्टी में बीजेपी की तरह बॉसिज़्म नहीं है.'
राहुल गांधी ने कैंप में भाग लेने के बाद बिहार चुनाव प्रचार के लिए उड़ान भरी.
AICC ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख सचिन राव, जिन्होंने यह नियम लागू किया है, ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार किया.
5 महीने में राहुल गांधी का MP का दूसरा दौरा
यह राहुल गांधी का पिछले पाँच महीनों में मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा था। यह यात्रा राज्य में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है.
SSA अभियान की घोषणा दिसंबर 2024 में बेलगावी में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के दौरान की गई थी। इस अभियान की शुरुआत 3 जून 2025 को भोपाल से हुई थी.
एक कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम कई सालों से मध्य प्रदेश में सत्ता से बाहर हैं. मिशन 2028 के तहत हम राज्य में फिर से सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के नियम और ट्रेनिंग से पार्टी कैडर में अनुशासन और टीमवर्क दोनों मजबूत होंगे. राहुल गांधी द्वारा नियम का पालन कर मिसाल पेश करने से कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिला.
ये भी देखिए: पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?









