BREAKING:
SHANTI Bill 2025 क्या है, जो लोकसभा में किया गया पास? जानिए कैसे बदलेगा भारत का न्यूक्लियर एनर्जी भविष्य       '11 साल में बदला भारत का 'Economic DNA', Oman में PM Modi ने भारत को बताया दुनिया में बना सबसे भरोसेमंद बाजार       Amavasya 2026 Calendar: पूरे साल की अमावस्या तिथियां, जानिए कब करें पितृ पूजा और गंगा स्नान       भारत ने बांग्लादेश में दो वीज़ा सेंटर किए बंद, टेंशन के बीच इस एक्शन की बताई ये बड़ी वजह       'अमेरिका पागल हो गया है, अब डर नहीं लगता', ट्रंप की धमकियों के बीच भड़के वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो       125 दिन रोजगार की गारंटी, G RAM G बिल हुआ पास, महात्मा गांधी का नाम हटाने पर विपक्ष का तीखा विरोध, फाड़ा बिल       क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? 25 दिसंबर की तारीख के पीछे की असली कहानी और इसका ऐतिहासिक मतलब       क्या भारत की जासूसी के लिए चीन कर रहा है पक्षियों का इस्तेमाल? कर्नाटक नौसैनिक अड्डे के पास मिली एक सीगल ने बढ़ा रही टेंशन       Aaj Ka Rashifal 18 December 2025: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? 12 राशियों का पूरा हाल       Sanjay Saraogi कौन हैं, जिन्हें बनाया गया बिहार BJP का नया चीफ? जानें दरभंगा के विधायक के बारे में सबकुछ      

'11 साल में बदला भारत का 'Economic DNA', Oman में PM Modi ने भारत को बताया दुनिया में बना सबसे भरोसेमंद बाजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत–ओमान बिजनेस फोरम में कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने अपनी आर्थिक सोच और नीतियों को पूरी तरह बदल दिया है. GST और IBC जैसे सुधारों से भारत आज दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में शामिल हो गया है. पीएम मोदी ने CEPA समझौते को भारत–ओमान व्यापारिक रिश्तों के लिए नया मील का पत्थर बताया.

PM Modi India Oman Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत–ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए बीते 11 वर्षों में भारत में हुए व्यापक आर्थिक सुधारों को दुनिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि इन सुधारों की बदौलत भारत आज वैश्विक स्तर पर सबसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में शामिल हो चुका है और निवेशकों के लिए भरोसेमंद गंतव्य बनकर उभरा है.

11 साल में बदली भारत की आर्थिक तस्वीर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने सिर्फ नीतियां नहीं बदलीं, बल्कि अपनी 'आर्थिक डीएनए' को ही नया रूप दिया है. उन्होंने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी ने पूरे देश को एकीकृत और एक समान बाजार में बदल दिया. इससे व्यापार करना आसान हुआ और राज्यों के बीच की आर्थिक बाधाएं खत्म हुईं.

इसके साथ ही उन्होंने दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (IBC) का जिक्र करते हुए कहा कि इस कानून ने वित्तीय अनुशासन को मजबूत किया, पारदर्शिता बढ़ाई और निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया. पीएम मोदी ने कहा कि इन सुधारों का सीधा फायदा भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को मिला है.

भारत–ओमान CEPA पर जोर

प्रधानमंत्री ने भारत और ओमान के बीच हुए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते यानी CEPA को दोनों देशों के लिए बेहद अहम बताया. उन्होंने कहा कि यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार में भरोसा बढ़ाएगा और भारत–ओमान साझेदारी को और मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि इस बिजनेस फोरम के जरिए दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी.

70 साल के कूटनीतिक रिश्तों की सराहना

पीएम मोदी ने भारत और ओमान के बीच 70 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह रिश्ता भरोसे की मजबूत नींव पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि यह संबंध दोस्ती की ताकत से आगे बढ़ा है और समय के साथ और गहरा हुआ है. प्रधानमंत्री ने इसे सिर्फ 70 साल का जश्न नहीं, बल्कि सदियों पुरानी साझा विरासत से जुड़े एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया.

ओमान यात्रा का खास महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे, जहां उनका स्वागत ओमान के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने किया. यह ओमान यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. इससे पहले वह जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा भारत और ओमान के बीच आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक सहयोग को नई मजबूती देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.

ये भी देखिए: 

भारत ने बांग्लादेश में दो वीज़ा सेंटर किए बंद, टेंशन के बीच इस एक्शन की बताई ये बड़ी वजह