BREAKING:
'मैंने कभी नहीं कहा कि किसी को रिटायर हो जाना चाहिए'. 75 साल की उम्र सीमा पर RSS चीफ मोहन भागवत       NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी      

'मैंने कभी नहीं कहा कि किसी को रिटायर हो जाना चाहिए'. 75 साल की उम्र सीमा पर RSS चीफ मोहन भागवत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने खारिज कर दिया है. भागवत ने साफ कहा कि उन्होंने कभी रिटायरमेंट की बात नहीं कही और न ही संघ में उम्र की कोई सीमा तय है. बीजेपी ने भी स्पष्ट किया कि पार्टी में कोई ऐसा नियम नहीं है, जिसके तहत 75 साल की उम्र पार करने के बाद नेताओं को हटाया जाए. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर मोदी पर निशाना साधता रहा है, लेकिन बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

Mohan Bhagwat On Narendra Modi Retirement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. भागवत ने साफ कर दिया है कि न तो उन्होंने कभी 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट की बात कही और न ही संघ की ऐसी कोई परंपरा है.

मोहन भागवत ने गुरुवार शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं 75 साल में रिटायर हो जाऊंगा या कोई और रिटायर होना चाहिए. हम स्वयंसेवक हैं, हमें जो जिम्मेदारी दी जाती है, वही निभाते हैं, चाहे हम चाहें या न चाहें. मैं 80 साल का भी हो जाऊं तब भी संघ का काम करता रहूंगा.' बता दें कि मोहन भागवत पीएम मोदी से महज 6 दिन छोटे हैं.

BJP बोली – ऐसा कोई नियम नहीं

बीजेपी ने भी कई बार स्पष्ट किया है कि पार्टी में ऐसा कोई लिखित या अलिखित नियम नहीं है कि 75 साल की उम्र पूरी होने पर नेता पद छोड़ देंगे. पार्टी का उदाहरण है केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का, जो 80 साल की उम्र में भी मोदी सरकार में मंत्री हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह कहकर विपक्ष के आरोपों को खारिज किया था कि बीजेपी में उम्र का कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र के बाद भी राजनीति में सक्रिय रहेंगे.'

'मोदी लिखेंगे रिटायरमेंट एप्लिकेशन'

विपक्ष लगातार इस मुद्दे को हवा देता रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'मोदीजी अगले साल रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.'

शिवसेना (UBT) के संजय राउत ने नागपुर में मोदी की हालिया RSS यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, 'शायद वे सेवानिवृत्ति का आवेदन लिखने गए थे. मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा और यह फैसला संघ करेगा.'

हालांकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया, '2029 में भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री देखेंगे. मोदीजी हमारे पिता समान हैं, उनकी विदाई की बातें बेबुनियाद हैं.'

संघ ने BJP को भी दिया हल्का तंज

इस बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'ये उनका फैसला है, हम नहीं बताते। अगर ये काम संघ के जिम्मे होता तो इतना वक्त नहीं लगता.'

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं से परामर्श की प्रक्रिया चल रही है.

कुल मिलाकर, RSS और बीजेपी दोनों ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र में रिटायर होने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है.

ये भी देखिए: NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे