सिर्फ एक गलती से रुक सकती है पेंशन, जानें जरूरी नियम और दस्तावेज
पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी Jeevan Pramaan Patra जमा करना बेहद जरूरी है. अगर यह हर साल नवंबर में समय पर नहीं दिया गया, तो पेंशन रुक सकती है. सरकार ने प्रक्रिया को आसान बना दिया है और अब पेंशनर्स मोबाइल ऐप या पोस्ट ऑफिस एजेंट की मदद से घर बैठे इसे जमा कर सकते हैं.

Pensioners Document Requirements: सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही बुजुर्गों की जिंदगी की सबसे बड़ी आर्थिक सहारा बनती है. दवाइयों से लेकर घर का राशन और बिजली-पानी के बिल तक, ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक अपनी पेंशन पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में अगर पेंशन अचानक रुक जाए तो यह उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है.
क्यों रुक जाती है पेंशन?
पेंशन रुकने की सबसे आम वजह है जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) समय पर जमा न करना. यह एक बेहद जरूरी दस्तावेज़ है, जो यह साबित करता है कि पेंशनधारी जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलनी चाहिए. इसे हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जमा करना अनिवार्य है. अगर कोई पेंशनधारी यह दस्तावेज़ समय पर जमा नहीं करता, तो उसकी पेंशन रोक दी जाती है.
अब घर बैठे जमा कर सकते हैं Life Certificate
पहले पेंशनर्स को यह प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब सरकार ने प्रक्रिया को आसान बना दिया है.
पेंशनधारी Jeevan Pramaan App के जरिए घर बैठे आधार-बायोमेट्रिक से Life Certificate जमा कर सकते हैं.
अगर वे मोबाइल या लैपटॉप से यह काम नहीं कर सकते, तो डाक विभाग (Post Office) के एजेंट घर आकर यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
अन्य ज़रूरी दस्तावेज़
जीवन प्रमाण पत्र के अलावा भी पेंशन जारी रखने के लिए कुछ और दस्तावेज़ जरूरी होते हैं, जैसे:
- उम्र का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाणपत्र या 10वीं का मार्कशीट)
- पता का प्रमाण
- बैंक अकाउंट की जानकारी (पासबुक, खाता संख्या, IFSC कोड)
- इनकम डिक्लेरेशन (आय की घोषणा)
- PPO नंबर (Pension Payment Order)
पेंशनधारियों के लिए सलाह
अगर इनमें से कोई भी दस्तावेज़ समय पर जमा नहीं किया गया तो पेंशन का भुगतान रुक सकता है. इसलिए सभी पेंशनर्स को सलाह दी जाती है कि वे समय पर दस्तावेज़ पूरे करें और नवंबर महीने में जीवन प्रमाण पत्र जरूर जमा करें, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी देखिए: असम में सिर्फ इन 3 लोगों को ही मिली नागरिकता, CAA विवाद पर CM हिमंत सरमा ने दिया जवाब