नेपाल की सड़कों पर हिंसा, 900 कैदी फरार, भारत ने यूपी, बिहार समेत सभी सीमाएं कीं सील
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-ज़ी की अगुवाई में हुआ जनविरोध इतना भड़क गया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को इस्तीफा देना पड़ा. हिंसा के बीच संसद और राष्ट्रपति भवन में आगजनी हुई और 900 कैदी जेल से भाग निकले. हालात को देखते हुए भारत ने यूपी-बिहार की नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी, वहीं पीएम मोदी ने शांति की अपील की.

Nepal Gen-Z protests 2025: नेपाल इस वक्त जबरदस्त राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जेन-ज़ी (Gen-Z) की अगुवाई में शुरू हुआ विरोध आखिरकार इतना हिंसक हो गया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल—दोनों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.
सोमवार से शुरू हुए प्रदर्शनों ने देखते-ही-देखते भयावह रूप ले लिया. गुस्साए युवाओं ने संसद भवन और राष्ट्रपति आवास में आगजनी कर दी. हिंसा में कई लोगों की मौत हुई और देश के कई हिस्सों से तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें आने लगीं. हालात इतने बिगड़ गए कि नेपाल की पश्चिमी जिलों की दो जेलों से करीब 900 कैदी भाग निकले.
#WATCH | Bihar: India-Nepal border at Jogbani, Araria on high alert as protests turned violent in Nepal's Kathmandu.
Nepal is witnessing violent protests against the government's alleged corruption, with protestors targeting the residences of political leaders and ministers.… pic.twitter.com/kWNOwQQoOZ
भारत ने बढ़ाई सीमा पर चौकसी
नेपाल की उथल-पुथल का असर भारत पर भी पड़ा है. उत्तर प्रदेश और बिहार की नेपाल से लगी सीमाओं को लेकर केंद्र सरकार ने चौबीसों घंटे की निगरानी का आदेश दिया है.
बिहार: नेपाल से लगी 729 किमी लंबी सीमा पर सात जिलों—पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज—को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अतिरिक्त जवान तैनात कर निगरानी तेज कर दी है.
उत्तर प्रदेश: राज्य के डीजीपी राजीव कृष्ण ने श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.
#WATCH | Darjeeling, West Bengal | India-Nepal border at Panitanki on high alert amid protests in Nepal triggered by social media ban and alleged corruption charges against the Nepal government. The ban on Facebook, Instagram, WhatsApp and other social media sites in Nepal was… pic.twitter.com/CdJDfuihAd
पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई है. हिमाचल और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद उन्होंने कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई और हालात की समीक्षा की.
पीएम मोदी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया, 'नेपाल में हिंसा हृदय विदारक है. मुझे पीड़ा है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं अपने सभी नेपाली भाई-बहनों से शांति बनाए रखने की विनम्र अपील करता हूं.'
ये भी देखिए: नेपाल में उथल-पुथल और राजनीतिक संकट का भारत पर कैसे पड़ सकता है असर? खतरे में निवेश और कनेक्टिविटी योजनाएं