BREAKING:
लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना       PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज! इंदिरा गांधी तक को छोड़ा पीछे       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: कहीं लव, कहीं लॉस! आज के ग्रहों का जबरदस्त असर, राशियों पर भारी       Aaj Ka Rashifal 24 July 2025: इस राशि को मिलेंगे पैसे और प्यार, जानिए क्या कहती है आपकी राशि       आतंक और कट्टरता में डूबा IMF का सीरियल कर्ज़दार... UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर से धोया | VIDEO      

MiG-21 फाइटर जेट की सिंतबर में विदाई, कहानी आकाश के शेर की, जिसने हर मोड़ पर की भारत की रक्षा

62 साल की सेवा के बाद भारतीय वायुसेना का सबसे पुराना फाइटर जेट MiG-21 अब रिटायर होने जा रहा है. 19 सितंबर को चंडीगढ़ एयरबेस पर आखिरी स्क्वाड्रन पैंथर्स को विदाई दी जाएगी. यह जेट हर बड़े युद्ध का हिस्सा रहा, लेकिन हादसों के कारण 'फ्लाइंग कॉफिन' भी कहा गया.

MiG-21 Fighter Jet Phased Out: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) 19 सितंबर को अपने अंतिम मिग-21 बाइसन जेट विमानों को आधिकारिक तौर पर सेवानिवृत्त कर देगी. भारतीय वायुसेना का सबसे पुराना और ऐतिहासिक लड़ाकू विमान MiG-21 आखिरकार अपने आखिरी उड़ान की तैयारी कर चुका है.

छह दशकों से भी ज़्यादा समय तक देश की हवाई सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा रहे इस विमान को 19 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ एयरबेस पर एक विशेष समारोह में आधिकारिक विदाई दी जाएगी. आइए एक बार इस महान देश के महान रक्षक पर एक नजर डालते हैं.

पहली सुपरसोनिक ताक़त, अब फ्लाइंग कॉफिन

MiG-21 को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। यह भारत का पहला सुपरसोनिक फाइटर जेट था, जिसने 1965 और 1971 के युद्धों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को तकनीकी बढ़त दिलाई थी.

इसने करगिल युद्ध (1999) और बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019) में भी हिस्सा लिया। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में लगातार हादसों के चलते इसे Flying Coffin यानी उड़ता हुआ ताबूत तक कहा जाने लगा.

आखिरी स्क्वाड्रन पैंथर्स को किया जाएगा रिटायर

MiG-21 के आखिरी कुछ विमान 23 स्क्वाड्रन (Panthers) में तैनात हैं, जिसे 19 सितंबर को आधिकारिक रूप से नंबर प्लेट किया जाएगा. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन ताकत घटकर सिर्फ 29 लड़ाकू स्क्वाड्रन रह जाएगी, जो कि 1960 के दशक के बाद सबसे कम है. 1965 के युद्ध के समय भी वायुसेना के पास 32 स्क्वाड्रन थे.

हर युद्ध में निभाई अहम भूमिका

एविएशन विशेषज्ञ अंगद सिंह के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के 93 साल के इतिहास में MiG-21 ने दो-तिहाई समय सेवा दी है. इसने लगभग हर भारतीय फाइटर पायलट के करियर को छुआ है. यह सिर्फ एक विमान नहीं, बल्कि एक युग है जो अब समाप्त होने जा रहा है.

MiG-21 अब भी ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों में अलर्ट मोड पर तैनात है, जो इसकी क्षमता का आखिरी अध्याय है.

850 से ज़्यादा विमानों की सेवा

भारत ने अब तक 850 से ज़्यादा MiG-21 विमान खरीदे, जिनमें से करीब 600 विमानों का निर्माण HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) ने भारत में ही किया. यह किसी भी एक विमान परिवार की सबसे बड़ी संख्या है जिसे भारत ने ऑपरेट किया है.

LCA तेजस से होनी थी जगहभराई, लेकिन...

MiG-21 को बदलने के लिए LCA तेजस Mk1A को शामिल किया जाना था, लेकिन देरी के चलते MiG-21 बेड़े को बार-बार जीवन विस्तार (life extension) दिया गया. अब जबकि देरी और सुरक्षा के चलते समय आ गया है कि इस वॉर लीजेंड को सलामी देकर विदा किया जाए.

ये भी देखिए: ब्रह्मपुत्र पर चीन का डैम या डिजास्टर? हिमंता-खांडू के बयान से खुली दो अलग-अलग चिंताएं