आतंक और कट्टरता में डूबा IMF का सीरियल कर्ज़दार... UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर से धोया | VIDEO
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है. भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने पाकिस्तान को आतंकवाद और कट्टरता में डूबा हुआ, IMF का सीरियल कर्ज़दार बताया। ये तीखी प्रतिक्रिया पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के उस बयान के जवाब में थी जिसमें उन्होंने शांति और बहुपक्षवाद की बात की थी.

India to Pakistan in UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे दोहरे मापदंड वाला, कट्टरपंथ और आतंकवाद में डूबा देश बताया. भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का संरक्षक है और IMF से बार-बार कर्ज़ मांगने वाला देश है.
भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने UNSC में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा, 'एक ओर भारत है एक परिपक्व लोकतंत्र, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज. दूसरी तरफ है पाकिस्तान कट्टरता, आतंकवाद में डूबा और IMF से बार-बार कर्ज़ लेने वाला देश.'
#IndiaAtUN
PR @AmbHarishP delivered 🇮🇳’s statement at the @UN Security Council High Level Open Debate on Promoting International Peace and Security through Multilateralism and Peaceful Settlement of Disputes. @MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/A3jp6ojkJy
इशाक डार की 'शांति' की बात पर भारत का करारा तंज
उन्होंने आगे कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शांति और सुरक्षा पर बहस कर रहा है, तो आतंकवाद के लिए शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance for Terrorism) को सभी देशों के लिए एक समान सिद्धांत होना चाहिए.
UNSC में बहुपक्षवाद और शांतिपूर्ण विवाद समाधान पर बहस के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि दुनिया को आपसी विवाद बातचीत, मध्यस्थता और न्यायिक तरीकों से सुलझाने चाहिए.
लेकिन भारत ने इस पर करारा पलटवार करते हुए इशारा किया कि जो देश खुद आतंकवाद को विदेश नीति के रूप में इस्तेमाल करता है, वह जब शांति की बात करे तो यह दुनिया के साथ मज़ाक है.
पी. हरीश ने कहा, 'किसी देश के लिए यह शोभा नहीं देता कि वह एक तरफ शांति का पाठ पढ़ाए और दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अस्वीकार्य गतिविधियों में लिप्त हो.'
पाकिस्तान ने फिर उठाया 'पानी' का पुराना मुद्दा
डार ने अपने भाषण में एक बार फिर भारत पर सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को एकतरफा रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों के लिए पानी का संकट खड़ा कर रही है.
हालांकि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि उसने संधि के तहत सभी जिम्मेदारियों का पालन किया है और पाकिस्तान इस मुद्दे को बार-बार राजनीतिक मंच पर लाकर सिर्फ प्रोपेगैंडा फैला रहा है.
पहल्गाम हमला और पाकिस्तान की भूमिका
यह बयान ऐसे समय आया है जब अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. जांच में साफ हो चुका है कि हमलावर पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठनों से जुड़े थे.
भारत ने UNSC में यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान अब भी आतंक को बढ़ावा दे रहा है और वैश्विक मंचों पर शांति की बात करके सिर्फ अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रहा है.
भारत का यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी है, बल्कि यह वैश्विक समुदाय के लिए एक संदेश भी है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. UNSC में भारत ने यह जता दिया कि वह अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के डबल स्टैंडर्ड को खुलकर बेनकाब करेगा.
ये भी देखिए: G-23 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, शशि थरूर की राह क्यों हो गई कांग्रेस में मुश्किल?