BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 16 December 2025: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल       BMC चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को वोटिंग और 16 परिणाम, एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बजट जानकर उड़ जाएंगे होश       सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में पहली बार ₹1,37,000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड       'भारत में अमीर-गरीब के बीच घट रही है खाई', लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बड़ा दावा, पेश किया आंकड़ा       'मेरा राज्य-मेरा राज्य वाला रवैया छोड़ो', सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भाषा नीति पर लगाई फटकार       Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ       'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल      

Amruta Fadnavis Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस, जानें नेट वर्थ

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति ₹5.2 करोड़ घोषित की है. पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति ₹7.9 करोड़ बताई गई है, जिससे दोनों की कुल नेटवर्थ करीब ₹13 करोड़ हो जाती है. हलफनामे में आय, सोना, निवेश और संपत्ति का पूरा विवरण सामने आया है.

Devendra Fadnavis Wife Amruta Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है. फडणवीस इस बार नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनके हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल घोषित संपत्ति करीब ₹5.2 करोड़ है.

कितनी है देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति?

चुनावी हलफनामे के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस की कुल नेटवर्थ ₹5.2 करोड़ है. इसमें से ₹56 लाख चल संपत्ति (Movable Assets) और ₹4.6 करोड़ अचल संपत्ति (Immovable Assets) शामिल है. अचल संपत्ति में कृषि भूमि और आवासीय मकान शामिल बताए गए हैं.

पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति इससे भी ज्यादा

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने हलफनामे में ₹7.9 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. इसमें ₹6.9 करोड़ चल संपत्ति और करीब ₹95 लाख अचल संपत्ति शामिल है. इस तरह, पति-पत्नी दोनों की कुल संयुक्त संपत्ति लगभग ₹13 करोड़ पहुंचती है.

सालाना आय का पूरा ब्यौरा

देवेंद्र फडणवीस ने अपने हलफनामे में बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी सालाना आय ₹38.7 लाख रही, जबकि 2022-23 में यह आय ₹38.6 लाख थी.

वहीं, अमृता फडणवीस की आय इससे कहीं अधिक रही है. उनका सालाना आय विवरण इस प्रकार है:

  • 2023-24: ₹79,30,402
  • 2022-23: ₹92,48,095
  • 2020-21: ₹1,84,38,355

बैंक बैलेंस, नकद और निवेश

हलफनामे के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस के पास:

  • ₹23,500 नकद
  • बैंक खातों में लगभग ₹2.3 लाख
  • ₹1.7 लाख PPF में निवेश
  • ₹3 लाख की ICICI प्रू लाइफ टाइम क्लासिक पॉलिसी

इसके अलावा, उनके पास ₹32 लाख मूल्य के सोने के आभूषण भी हैं.

कार नहीं है, लेकिन दो मकान जरूर

दिलचस्प बात यह है कि देवेंद्र फडणवीस ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम कोई कार नहीं है. उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम भी कोई वाहन दर्ज नहीं है.

हालांकि, फडणवीस के पास नागपुर में दो मकान हैं:

  • एक मकान की कीमत करीब ₹3.5 करोड़
  • दूसरा मकान लगभग ₹47 लाख का बताया गया है
  • अमृता फडणवीस का निवेश और सोना

अमृता फडणवीस के पास:

  • ₹10,000 नकद
  • ₹5.6 करोड़ का निवेश शेयर और म्यूचुअल फंड्स में
  • ₹65 लाख के सोने के आभूषण

उन्होंने भी किसी कार के मालिक होने की जानकारी नहीं दी है.

2019 के मुकाबले बढ़ी संपत्ति

अगर पिछले चुनाव से तुलना करें तो 2019 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस ने अपनी कुल संपत्ति ₹3.86 करोड़ घोषित की थी. मौजूदा हलफनामे में यह आंकड़ा बढ़कर ₹5.2 करोड़ हो गया है, जिससे उनकी संपत्ति में साफ बढ़ोतरी नजर आती है.

चुनावी हलफनामे से साफ है कि देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति, आय और निवेश पूरी तरह पारदर्शी तरीके से सामने रखे गए हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में जहां राजनीतिक मुकाबला दिलचस्प होगा, वहीं नेताओं की संपत्ति को लेकर जनता की नजरें भी टिकी रहेंगी.

ये भी देखिए: 800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी