दिल्ली में दुर्गा पूजा पर सियासी संग्राम! मोदी की तस्वीर पर AAP का वार, BJP ने भी किया पलटवार
दिल्ली की दुर्गा पूजा इस बार राजनीति के रंग में रंगी नजर आ रही है. AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने पंडालों में पीएम मोदी की तस्वीर लगाने का दबाव बनाया, जबकि भाजपा ने जवाब दिया कि AAP भी पूजा में केजरीवाल की तस्वीरें लगवा चुकी है. बंगाली समुदाय इस विवाद से नाराज है और त्योहार राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है.

Durga Puja Delhi Politics: दिल्ली में इस साल दुर्गा पूजा का रंग-रूप राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से गर्म हो गया है. त्योहार शुरू होने से पहले ही भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) आमने-सामने हैं. दोनों दल एक-दूसरे पर दुर्गा पूजा के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं.
आप का आरोप: दुर्गा मां के पास पीएम मोदी की तस्वीर?
AAP नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयोजकों से कहा है कि पूजा पंडालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई जाए.
CM Rekha Gupta asking to Place PM’s photo near to Goddess Durga’s idol in Puja Pandals is blasphemy
BJP mustn’t play with Hindus’ faith to run its political shop; Playing PM Modi’s Mann Ki Baat at Ramlila bhoomi pujan was also wrong
Bengali community will not accept CM Rekha… pic.twitter.com/l3MeQeQdRG
उन्होंने इसे 'धार्मिक अपमान' करार दिया और सवाल उठाया, 'क्या अब हमारे बंगाली भाई-बहनों को मां दुर्गा के साथ पीएम मोदी की भी पूजा करनी पड़ेगी?'
भारद्वाज ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, 'CM रेखा गुप्ता का पंडालों में पीएम की फोटो लगाने का तुगलकी फरमान बंगाली समुदाय को गहराई से आहत कर गया है. भाजपा हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.'
भाजपा का पलटवार: 'AAP को ज्ञान देने की ज़रूरत नहीं'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सख्त लहजे में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आप हमें पूजा और आस्था पर लेक्चर न दे.
भाजपा नेता ने याद दिलाया कि छठ पूजा के दौरान AAP नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगवाई थीं और बंगाल में टीएमसी नेताओं ने पंडाल आयोजकों को धमकाया था कि 'दीदी' की फोटो नहीं लगेगी तो फंड नहीं मिलेगा.
सचदेवा ने साफ कहा कि भाजपा किसी तरह के ब्लैकमेल में नहीं आने वाली. साथ ही पार्टी ने ऐलान किया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 'सेवा पखवाड़ा' चलाया जाएगा.
बंगाल का उदाहरण भी आया सामने
मुद्दे ने पश्चिम बंगाल की यादें भी ताजा कर दीं.
- 2021 में, कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक पंडाल में ममता बनर्जी की फाइबरग्लास मूर्ति लगाई गई थी. मूर्ति के दस हाथों में हथियारों की जगह सरकारी योजनाओं के बोर्ड थे. हालांकि उसकी पूजा नहीं हुई, लेकिन भाजपा ने इसे देवी का राजनीतिककरण बताकर विरोध किया.
- पिछले साल, एक TMC विधायक ने मांग की थी कि चूंकि सरकार पूजा के लिए फंड देती है, इसलिए ममता बनर्जी की तस्वीर भी पंडालों में लगाई जाए.
त्योहार बन गया राजनीति का अखाड़ा
दिल्ली की राजनीति में दुर्गा पूजा इस बार सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक अखाड़ा भी बन गई है. भाजपा और AAP दोनों एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, जबकि बंगाली समाज इस विवाद से नाराज दिखाई दे रहा है.
ये भी देखिए: साइकिल से लेकर शराबबंदी और अब ₹2 लाख तक... कैसे नीतीश कर रहे महिला वोट बैंक को साधने की तैयारी?