अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान
मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने साफ किया कि वह आगे से बतौर वोकलिस्ट नए प्रोजेक्ट नहीं लेंगे. हालांकि, अरिजीत ने यह भी कहा कि वह म्यूज़िक बनाना जारी रखेंगे और पुराने कमिटमेंट पूरे करेंगे.
Arijit Singh: बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद नामों में शुमार सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अरिजीत सिंह ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अब आगे से प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लेंगे. इस फैसले की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसके बाद उनके फैंस में हैरानी और भावनाओं का सैलाब आ गया.
अरिजीत सिंह ने अपने पोस्ट में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,
'हैलो, आप सभी को नया साल मुबारक. इतने सालों तक एक श्रोता के रूप में मुझे जो प्यार मिला, उसके लिए मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. मैं यह बताना चाहता हूं कि अब आगे से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. यहीं मैं इस सफर को रोक रहा हूं. यह एक शानदार यात्रा रही.'
सिंगिंग से ब्रेक, लेकिन म्यूज़िक से नहीं
हालांकि, अरिजीत ने यह भी साफ किया कि वह म्यूज़िक की दुनिया से पूरी तरह दूर नहीं हो रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वह म्यूज़िक बनाना जारी रखेंगे. जब एक यूज़र ने उनके फैसले को 'अनुचित' बताते हुए सवाल किया, तो अरिजीत ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए हंसने वाला इमोजी लगाया और लिखा, 'मेरे अनुचित फैसले को जस्टिफाई करूं!!?'
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनके कुछ पुराने कमिटमेंट अभी बाकी हैं, जिन्हें वह पूरा करेंगे. इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में इस साल उनके कुछ नए गाने रिलीज़ हो सकते हैं, लेकिन उसके बाद वह बतौर प्लेबैक सिंगर नजर नहीं आएंगे.
फैंस को लगा बड़ा झटका
अरिजीत सिंह के इस फैसले ने उनके करोड़ों फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, 'यह तो विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जितना बड़ा शॉक है.' वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, 'वह म्यूज़िक बनाते रहेंगे, यह राहत की बात है, लेकिन उनकी आवाज़ को फिल्मों में न सुन पाना दुख देगा.'
कुछ लोगों ने इसे कलाकार की व्यक्तिगत पसंद बताया और उनके फैसले का सम्मान किया, तो कई फैंस अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि यह फैसला वापस लिया जाए. एक कमेंट में लिखा गया, 'उन्होंने Tum Hi Ho, Laal Ishq, Binte Dil जैसे जनरेशन हिट्स दिए हैं, उनका जाना खालीपन पैदा करेगा.'
अरिजीत सिंह का अब तक का सफर
अरिजीत सिंह सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि म्यूज़िक कंपोज़र, प्रोड्यूसर और इंस्ट्रूमेंटलिस्ट भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो Fame Gurukul से की थी. साल 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Tum Hi Ho, Kesariya, Laal Ishq, Binte Dil जैसे अनगिनत सुपरहिट गानों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. अरिजीत सिंह को अब तक कई बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल हैं. साल 2025 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से भी नवाजा.
अरिजीत सिंह का यह फैसला भले ही फैंस के लिए भावनात्मक हो, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि म्यूज़िक उनकी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा, बस अब उनकी आवाज़ के बजाय उनका संगीत ज्यादा बोलेगा.
ये भी देखिए: Salman Khan's Rs 2,900 Crore Net Worth: गैलेक्सी अपार्टमेंट से पनवेल फार्महाउस तक, सलमान खान की लग्जरी लाइफ पर एक नजर










