BREAKING:
Aaj Ka Rashifal 12 July 2025: करियर में बढ़त या रिश्तों में तकरार? जानिए राशिनुसार भविष्यफल       TCS में कर्मचारियों की कब होगी वेतन वृद्धि? जानिए मुनाफे को लेकर क्या है Q1 का रिजल्ट       क्या आधार कार्ड आपके नागरिकता का है प्रमाण? जानिए चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा       कभी साइकिल पर बेचता था अंगूठियां और ताबीज, आज 40 बैंक खातों में 106 करोड़, कहानी धर्मांतरण माफिया चंगूर बाबा की       रूस ने यूक्रेन पर दागे 741 मिसाइल, धरी रह गई ट्रंप की चेतावनी, फिर से टेंशन में आए ज़ेलेंस्की       No Bag Day क्या है और ये क्यों है जरूरी? नई शिक्षा नीति में बच्चों को मिलेगा असली जिंदगी का पाठ       रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? सार्वजनिक तौर पर कर दिया बड़ा खुलासा       IIMC स्पॉट राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 2025-26 जारी, जानें तारीखें, कोर्सेस और सीट अलॉटमेंट डिटेल्स       तूने विधायक को सड़ी दाल दी? अब देख शिवसेना स्टाइल... मुंबई के कैंटीन में MLA ने की जमकर धुलाई, VIDEO Viral       डील करो या भुगतो... पहले 40 और अब 7 और देशों पर आई सामत! ट्रंप ने फिर फूंकी टैरिफ की चिंगारी      

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? सार्वजनिक तौर पर कर दिया बड़ा खुलासा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहकार संवाद के दौरान कहा कि रिटायरमेंट के बाद वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को जीवन का हिस्सा बनाएंगे. उन्होंने वडोदरा पुल हादसे पर शोक जताया और पूर्वी ज़ोनल काउंसिल की बैठक की तैयारी का भी जायजा लिया.

Amit Shah Retirement Plan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद वे अपना पूरा जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के अध्ययन को समर्पित करेंगे. गुजरात के आनंद में आयोजित 'सहकार संवाद' कार्यक्रम में महिलाओं और सहकारी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शाह ने यह बात कही.

वेद, उपनिषद और खेती को बनाएंगे जीवन का आधार

अमित शाह ने कहा, 'मैंने तय किया है कि रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन वेद-उपनिषद के अध्ययन और प्राकृतिक खेती को समर्पित करूंगा.' इस संवाद कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों की महिलाओं ने हिस्सा लिया जो सहकारी आंदोलन से जुड़ी हैं.

'महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश'

अमित शाह के कार्यालय ने इस कार्यक्रम से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'सहकारिता मंत्रालय मोदी जी के 'सहकार से समृद्धि' विजन के तहत ग्रामीण और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. आज महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए सहकारी क्षेत्र एक मजबूत माध्यम बन चुका है.'

इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था. कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

रांची में शाह की अगुवाई में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

बुधवार शाम को अमित शाह झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे, जहां वे 10 जुलाई को पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लगभग 70 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. यह बैठक राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत बनाई गई पांच ज़ोनल काउंसिल में से एक है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं.

वडोदरा पुल हादसे पर दुख जताया

अमित शाह ने गुजरात के वडोदरा जिले में हुए गम्भीरा पुल हादसे पर गहरा दुख जताया है. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. अमित शाह ने कहा, 'वडोदरा जिले में हुआ हादसा बेहद दुखद है. NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहतबचाव कार्य में लगी है. पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. मैं ईश्वर से घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

ये भी देखिए: ठाकरे ब्रदर्श का मिलने से टेंशन में एकनाथ शिंदे, अस्तित्व की लड़ाई में बिखर सकती है शिंदे सेना