BREAKING:
लगी थी प्यास, दुल्हा गया पानी लाने, प्रेमी संग हो गई फरार! बिहार की नई नवेली दुल्हन की फिल्मी 'लव स्टोरी'       ये उनके अब्बा का लाहौर और पाकिस्तान नहीं... दहिसर पहुंच आखिर क्यों भड़के मंत्री नितेश राणे?       घर बैठे बनाएं तरबूज आइसक्रीम, गर्मी से मिलेगी राहत और बनाना भी आसान, यहां देखिए Recipe       पहलगाम अटैक का मास्टरमाइंड था मुनीर, ISI चीफ के साथ मिल कर खेला खूनी खेल... पूर्व पाक आर्मी मेजर का बड़ा खुलासा       मणिपुर में सरकार बनाने का रास्ता साफ! राज्यपाल से मिले 8 BJP समेत 10 विधायक, दावा किया पेश       क्या हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बेटे बैरन का बदला ले रहे डोनाल्ड ट्रम्प? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई       लालू ने पोते का नाम रखा Iraj Lalu Yadav, जानिए क्या होता है इराज का असली मतलब       कमल हासन कर रहे राज्यसभी में एंट्री की तैयारी! इस पार्टी का मिल सकता है पूरा समर्थन       सोशल मीडिया वेटिंग क्या है जो अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बनी नई बाधा? भारतीयों पर भी पड़ेगा असर       CISF में हेड कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, यहां देखिए कैसे करें अप्लाई और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया      

AC का बिजली बिल को कैसे करें कम? यहां जानिए गर्मी में स्मार्ट कूलिंग के 10 आसान तरीके

Reduce AC Electricity Bill: गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल तो ज़रूरी है, लेकिन इसका सही और स्मार्ट तरीके से उपयोग करके न केवल बिजली का बिल बचाया जा सकता है, बल्कि मशीन की लाइफ भी बढ़ाई जा सकती है और घर के अंदर की हवा को हेल्दी बनाए रखा जा सकता है.

Reduce AC Electricity Bill: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे AC का इस्तेमाल भी ज़रूरत बनता जा रहा है। लेकिन AC चलाने से बिजली का बिल आसमान छूने लगता है और अगर इसे सही तरीके से मेंटेन न किया जाए, तो सेहत पर भी असर पड़ सकता है। इस रिपोर्ट में जानिए कुछ आसान और असरदार तरीके, जिनसे आप AC का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं—बिजली की बचत करें, मशीन की उम्र बढ़ाएं और सेहत भी सुधारे.

AC से बिजली का बिल कैसे कम करें?

1. सही तापमान सेट करें (Best Temperature for AC in Summer)

AC को हमेशा 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं। इस रेंज में ठंडक भी बनी रहती है और कंप्रेसर पर ज़्यादा लोड नहीं आता. अगर आप 18-22 डिग्री पर AC चलाते हैं तो बिजली की खपत बहुत ज़्यादा होती है. इस छोटे बदलाव से आपका मंथली बिजली बिल काफी कम हो सकता है.

2. सीलिंग फैन के साथ AC चलाएं (Use Fan with AC)

जब आप फैन और AC साथ में चलाते हैं तो कमरे में हवा बेहतर तरीके से फैलती है. इससे आप तापमान को थोड़ा बढ़ा सकते हैं और फिर भी ठंडक महसूस होती है. फैन की बिजली खपत बहुत कम होती है, लेकिन ये AC की कूलिंग एफिशिएंसी को कई गुना बढ़ा देता है.

3. कमरे की सीलिंग ठीक रखें (Seal Leaks and Insulate Properly)

दरवाज़ों, खिड़कियों और दीवारों से अगर ठंडी हवा बाहर निकल जाए तो AC को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. वेदर स्ट्रिपिंग, मोटे पर्दे और सही इंसुलेशन से कमरे की ठंडक बनी रहती है और AC की बिजली खपत कम होती है.

4. ज़रूरत न हो तो बंद करें AC (Turn Off When Not in Use)

AC को खाली कमरे में चलाना एक बड़ी गलती है. स्मार्ट प्लग्स या टाइमर का इस्तेमाल करें ताकि AC तभी चले जब ज़रूरत हो. इससे बिजली की बचत होगी और मशीन पर बेवजह लोड नहीं पड़ेगा.

5. फ़िल्टर साफ रखें (Clean Filters Regularly)

गंदे फ़िल्टर से एयरफ्लो ब्लॉक हो जाता है और AC को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. हर 2 से 4 हफ्ते में फ़िल्टर को साफ या बदलना चाहिए. इससे बिजली की खपत घटती है और कूलिंग बेहतर होती है.

AC की लाइफ कैसे बढ़ाएं?

1. हर महीने फ़िल्टर की सफाई करें

धूल से भरे फ़िल्टर AC के मोटर और कंप्रेसर पर ज़बरदस्त दबाव डालते हैं. हर महीने फ़िल्टर की सफाई करने से मशीन कम खराब होती है और ज़्यादा साल चलती है.

2. साल में एक बार प्रोफेशनल सर्विसिंग कराएं

प्रोफेशनल टेक्नीशियन से हर साल AC की जांच कराना बेहद ज़रूरी है. इससे गैस लीकेज, वायरिंग और कूलिंग कॉइल जैसे हिस्सों की समस्या समय रहते पकड़ में आती है। ये AC की लाइफ कई साल बढ़ा देता है.

3. लगातार चलाने से बचें (Avoid Overuse)

AC को दिन-रात बिना रुके चलाना उसके पार्ट्स को जल्दी ख़राब कर सकता है. स्लीप मोड या एनर्जी सेविंग मोड का इस्तेमाल करें. बीच-बीच में पंखा या प्राकृतिक हवा का भी इस्तेमाल करें ताकि मशीन को भी थोड़ा आराम मिले.

4. आउटडोर यूनिट को साफ रखें

AC का आउटडोर यूनिट अगर धूल, पत्तों या प्लास्टिक से घिरा हो तो उसकी कूलिंग पर असर पड़ता है. उसे छायादार जगह पर रखें और आसपास का एरिया साफ रखें. इससे हीट एक्सचेंज बेहतर होगा और कंप्रेसर की लाइफ बढ़ेगी.

5. वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाएं (Use Voltage Stabilizer)

भारत में कई जगहों पर वोल्टेज फ्लक्चुएशन आम है. ये AC के सर्किट बोर्ड को नुकसान पहुंचा सकता है. एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र आपके AC को महंगे रिपेयर खर्च से बचा सकता है.

हेल्दी रहने के लिए AC का सही इस्तेमाल कैसे करें?

1. फ़िल्टर साफ रखें – एलर्जी से बचें

गंदे फ़िल्टर से डस्ट, पराग और एलर्जन्स कमरे में फैलते हैं.अगर आप अस्थमा या एलर्जी के शिकार हैं तो साफ फ़िल्टर आपकी सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है.

2. फंगल ग्रोथ से बचाव करें (Prevent Mould)

AC में जमा नमी से फंगस और मोल्ड पैदा हो सकते हैं जो सांस की बीमारियां और त्वचा की समस्याएं पैदा करते हैं. सर्विसिंग और ह्यूमिडिटी कंट्रोल से इससे बचा जा सकता है.

3. अचानक तापमान में बदलाव न करें

बहुत ज़्यादा ठंडा तापमान रखने से सिरदर्द, सर्दी-जुकाम या गला बैठना हो सकता है. बाहर की गर्मी से आने के बाद कमरे को धीरे-धीरे ठंडा करें ताकि शरीर को झटका न लगे.

4. कमरे की वेंटिलेशन बनाए रखें

AC केवल एक ही हवा को बार-बार सर्कुलेट करता है. कभी-कभी खिड़की खोलें या एक्जॉस्ट फैन चलाएं ताकि फ्रेश ऑक्सीजन अंदर आए और कमरे में ठंडी लेकिन ताज़ा हवा बनी रहे.

5. डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें

अगर आपके AC में बिल्ट-इन डिह्यूमिडिफायर नहीं है और नमी ज़्यादा है तो एक अलग यूनिट लगवाएं. ये मोल्ड, डस्ट माइट्स और एलर्जी से लड़ने में मदद करेगा, खासकर मानसून में.

ये भी देखिए: आ गया Realme GT 7 सीरीज़, दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक