BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

भारत की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 की कीमत घटी, 102 Km/Kg का जबरदस्त माइलेज, अब ₹85,976 से शुरू

Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज ऑटो ने अपनी दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 की कीमतों में कटौती कर दी है. अब इसका बेस वेरिएंट ₹5,000 सस्ता होकर ₹85,976 (एक्स-शोरूम) में मिलेगा.

Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 की कीमतों में बड़ा बदलाव कर दिया है. बाइक के पहले साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने इसके दाम घटाकर ग्राहकों को तोहफा दिया है.

अब इस किफायती बाइक का बेस वेरिएंट 5,000 रुपये सस्ता हो गया है. नई कीमत के बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹85,976 तय की गई है. इसके दो अन्य वेरिएंट की कीमत क्रमश: ₹95,981 और ₹1.11 लाख है.

शानदार लुक्स और जबरदस्त फीचर्स

बजाज फ्रीडम 125 को कंपनी ने मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया है, जिससे बाइक की राइड क्वालिटी और स्टेबिलिटी जबरदस्त मिलती है. फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है. 17 इंच के फ्रंट टायर के साथ 240mm डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि रियर में 16 इंच का टायर है जिसमें वेरिएंट के अनुसार ड्रम या 130mm डिस्क ब्रेक मिलता है.

दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज

इस बाइक में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9.4 hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

CNG मोड पर बाइक की 2 किलोग्राम की टंकी एक बार में 200 किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकती है, वहीं 2-लीटर पेट्रोल टैंक से 130 किमी तक चल सकती है. दोनों मोड मिलाकर कुल रेंज करीब 330 किमी तक जाती है.

पेट्रोल और CNG दोनों में जबरदस्त माइलेज

कंपनी के मुताबिक Bajaj Freedom 125 CNG मोड में 102 km/kg का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल मोड में यह 65 kmpl की शानदार इकोनॉमी देती है. इससे ये बाइक लो-रनिंग कॉस्ट चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाती है.

शानदार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध

बेस वेरिएंट (Freedom 125 NG04 Drum) दो रंगों Pewter Grey और Ebony Black में आता है. वहीं इसके अन्य दो वेरिएंट NG04 Drum LED और NG04 Disc LED पांच रंगों - Caribbean Bleu, Ebony Black, Racing Red, Cyber White और Pewter Grey में उपलब्ध हैं.

नई कीमतें और वेरिएंट डिटेल

  1. Freedom 125 NG04 Drum - ₹85,976
  2. Freedom 125 NG04 Drum LED - ₹95,981
  3. Freedom 125 NG04 Disc LED - ₹1,11,000

क्यों खरीदें Bajaj Freedom 125 CNG?

  • पेट्रोल और CNG दोनों का फायदा
  • 330 किमी तक की शानदार रेंज
  • 102 km/kg CNG माइलेज
  • स्टाइलिश लुक और मजबूत फ्रेम
  • जेब पर हल्की, पॉकेट-फ्रेंडली बाइक

ये भी देखिए: Bajaj Avenger Street 220 की धांसू वापसी! दमदार इंजन और नए स्टाइल के साथ होगी लॉन्च