BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

महिंद्रा ला रही है BE 6 और XUV 9e के हाइब्रिड वर्जन, जानें क्या होगा खास?

Mahindra BE 6 And XEV 9e Hybrid Versions: महिंद्रा BE 6 और XUV 9e इलेक्ट्रिक SUVs के हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी में है. इन हाइब्रिड मॉडलों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिससे बैटरी चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज बेहतर होगी. डिजाइन और स्टाइलिंग EV मॉडल्स जैसी ही रहेगी, बस कुछ नए कलर और छोटे-मोटे बदलाव संभव हैं.

Mahindra BE 6 And XEV 9e  Hybrid Versions: भारत के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तेजी से बढ़ती डिमांड के बीच Mahindra ने BE 6 और XUV 9e जैसे धांसू EV मॉडल्स लॉन्च किए हैं. अब खबर है कि कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हाइब्रिड वर्जन भी लाने की तैयारी कर रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच बनाना और EV-हाइब्रिड सेगमेंट पर भी कब्जा जमाना.

क्या हो सकते हैं नए हाइब्रिड वर्जन के स्पेसिफिकेशन?

फिलहाल कंपनी ने BE 6 और XUV 9e के हाइब्रिड वर्जन को लेकर ऑफिशियल डिटेल्स साझा नहीं की हैं. लेकिन ऑटो सेक्टर से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों SUVs में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. 

इसका इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने और रेंज बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी के जरिए ये गाड़ियां न केवल लंबी दूरी तय कर पाएंगी, बल्कि सेगमेंट में जबरदस्त दबदबा भी बनाएंगी.

कैसा होगा डिजाइन और इंटीरियर?

डिजाइन के मामले में कंपनी ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइब्रिड वर्जन भी EV मॉडल्स जैसी ही स्टाइल के साथ आएंगे. हां, हल्के-फुल्के बदलाव जैसे नए कलर ऑप्शन, कुछ इंटीरियर अपग्रेड और मामूली एक्सटीरियर टच-अप जरूर देखने को मिल सकते हैं.

EV वर्जन की कीमत और रेंज क्या है?

फिलहाल BE 6 और XUV 9e इलेक्ट्रिक SUVs भारत में लॉन्च हो चुकी हैं. BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि XUV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. दोनों ही गाड़ियां Mahindra के भरोसेमंद INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हैं.

बैटरी और रेंज:

BE 6: 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध. बड़ी बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 683 किमी तक की ARAI सर्टिफाइड रेंज.

XUV 9e: 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और 659 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज देती है.

कब तक आ सकते हैं हाइब्रिड वर्जन?

हालांकि लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक Mahindra अपने इन दोनों मॉडल्स के हाइब्रिड वर्जन पेश कर सकती है.

ये भी देखिए: Realme GT 7 Dream Edition ने मचाया तहलका! 7000mAh बैटरी के साथ धांसू फीचर्स, जो आपको बना देगा दीवाना