2035 तक 10 गुना नहीं, 15 गुना उछाल! 10 साल में 10 लाख डॉलर से पार जा सकती है बिटकॉइन की कीमत?
बिटकॉइन को लेकर एक नई लॉन्ग-टर्म रिपोर्ट ने दावा किया है कि 2035 तक इसकी कीमत 10 लाख डॉलर से ज्यादा हो सकती है. CF Benchmarks के एनालिस्ट्स के मुताबिक संस्थागत निवेश, रेगुलेटरी क्लैरिटी और ग्लोबल अपनाने से बिटकॉइन की वैल्यू तेजी से बढ़ सकती है. बुलिश सीनारियो में बिटकॉइन 29 लाख डॉलर तक और बेयर सीनारियो में भी 6 लाख डॉलर से ऊपर रह सकता है.
Bitcoin Price Prediction 2035: दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा सामने आया है. एक नए लॉन्ग-टर्म प्राइस मॉडल के मुताबिक, आने वाले 10 वर्षों में बिटकॉइन की कीमत मौजूदा स्तर से कई गुना बढ़ सकती है और 2035 तक 10 लाख डॉलर से भी ऊपर जा सकती है. इस अनुमान ने एक बार फिर क्रिप्टो निवेशकों और ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट का ध्यान खींच लिया है.
यह अनुमान क्रिप्टो डेटा और बेंचमार्किंग फर्म CF Benchmarks के एनालिस्ट गेब्रियल सेल्बी और मार्क पिलिपचुक ने तैयार किया है. CF Benchmarks, दुनिया के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Kraken के स्वामित्व वाली कंपनी है. इस रिपोर्ट के बारे में क्रिप्टो न्यूज प्लेटफॉर्म Decrypt ने विस्तार से जानकारी दी है.
2035 तक बिटकॉइन की कीमत कितनी हो सकती है?
एनालिस्ट्स के बेस केस सीनारियो के अनुसार, अगर बिटकॉइन मौजूदा ट्रेंड और संस्थागत अपनाने की रफ्तार के साथ आगे बढ़ता है, तो 2035 तक एक बिटकॉइन की कीमत करीब 14.2 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है. यह मौजूदा कीमत से करीब 1500 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त होगी.
इस सीनारियो में बिटकॉइन न सिर्फ एक डिजिटल एसेट रहेगा, बल्कि यह सोने के बराबर एक मजबूत स्टोर ऑफ वैल्यू के रूप में उभरेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय बिटकॉइन सोने की कुल मार्केट वैल्यू का लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा भी हासिल कर सकता है. साथ ही, यह निवेशकों को सालाना औसतन 30 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न देने में सक्षम हो सकता है.
क्यों इतनी तेजी से बढ़ सकती है बिटकॉइन की वैल्यू?
रिपोर्ट में बताया गया है कि बिटकॉइन की लंबी अवधि की ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ी वजह Institutional Adoption हो सकती है. यानी जैसे-जैसे बड़े बैंक, हेज फंड, कॉरपोरेट कंपनियां और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस बिटकॉइन में निवेश बढ़ाएंगे, इसकी कीमत में स्थिरता आएगी.
एनालिस्ट्स का मानना है कि बड़े निवेशकों की एंट्री से बिटकॉइन की अत्यधिक अस्थिरता धीरे-धीरे कम होगी. इससे यह एक ज्यादा भरोसेमंद और परिपक्व एसेट बन सकता है, जो पारंपरिक निवेश विकल्पों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.
करेंसी की गिरती वैल्यू से बचाव का जरिया बन सकता है बिटकॉइन
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बिटकॉइन को भविष्य में करेंसी डिवैल्यूएशन यानी मुद्राओं की गिरती कीमत से बचाव के एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. इसकी वजह यह है कि बिटकॉइन किसी एक देश, सरकार या सेंट्रल बैंक के कंट्रोल में नहीं है.
इसी कारण बिटकॉइन का रिश्ता शेयर बाजार और बॉन्ड जैसे पारंपरिक एसेट्स से अपेक्षाकृत कमजोर रहता है. यह गुण इसे ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितता के दौर में एक अलग पहचान देता है.
रेगुलेशन, लिक्विडिटी और स्वीकार्यता भी निभाएंगे अहम रोल
एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर आने वाले वर्षों में क्रिप्टो सेक्टर को लेकर नियमों में ज्यादा स्पष्टता आती है, बाजार में लिक्विडिटी बढ़ती है और संस्थानों के साथ-साथ सरकारों की स्वीकार्यता भी बढ़ती है, तो बिटकॉइन की लॉन्ग-टर्म वैल्यू को जबरदस्त सपोर्ट मिल सकता है.
इन सभी फैक्टर्स के साथ बिटकॉइन धीरे-धीरे एक सट्टा निवेश से निकलकर मेनस्ट्रीम फाइनेंशियल एसेट बन सकता है.
बुलिश सीनारियो में 29 लाख डॉलर तक जा सकता है बिटकॉइन
इस मॉडल में सबसे पॉजिटिव यानी बुलिश सीनारियो पर भी चर्चा की गई है. अगर बिटकॉइन भविष्य में पूरी दुनिया में एक ग्लोबल डिजिटल स्टोर ऑफ वैल्यू बन जाता है और इसे बड़े पैमाने पर संस्थानों व सरकारों का समर्थन मिलता है, तो 2035 तक इसकी कीमत 29.5 लाख डॉलर प्रति कॉइन तक पहुंच सकती है.
यह स्थिति बिटकॉइन को इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल एसेट्स में शामिल कर देगी.
बेयर सीनारियो में भी लाखों डॉलर का रहेगा बिटकॉइन
वहीं, बेयर सीनारियो यानी अपेक्षाकृत धीमी ग्रोथ की स्थिति में भी बिटकॉइन पूरी तरह कमजोर नहीं पड़ता. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बिटकॉइन सिर्फ अपने पुराने ऐतिहासिक ट्रेंड के हिसाब से बढ़ता है, तब भी 2035 तक इसकी कीमत करीब 6.37 लाख डॉलर हो सकती है.
इस हालात में भी बिटकॉइन सोने की कुल मार्केट कैप का लगभग 16 प्रतिशत हिस्सा बनाए रख सकता है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे बड़े अनुमान
CF Benchmarks की यह रिपोर्ट उन भविष्यवाणियों से मेल खाती है, जो पहले कई बड़े नाम कर चुके हैं. ARK Invest की संस्थापक Cathie Wood ने कहा है कि बिटकॉइन 2030 तक 12 लाख डॉलर से 24 लाख डॉलर के बीच पहुंच सकता है.
वहीं, Michael Saylor का मानना है कि बिटकॉइन अगले 4 से 8 साल में 10 लाख डॉलर का आंकड़ा छू सकता है और लंबी अवधि में यह 20 मिलियन डॉलर तक भी जा सकता है. Coinbase के CEO Brian Armstrong भी बिटकॉइन के मल्टी-मिलियन डॉलर वैल्यू तक पहुंचने की संभावना जता चुके हैं.
निवेश से पहले सतर्क रहना जरूरी
हालांकि ये सभी अनुमान भविष्य की संभावनाओं और मॉडल्स पर आधारित हैं. क्रिप्टो बाजार बेहद अस्थिर होता है और इसमें जोखिम भी काफी ज्यादा होता है. इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लेना और विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहद जरूरी है.
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से लिखा गया है. इसे निवेश की सलाह न माना जाए. कोई भी वित्तीय फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)
ये भी देखिए:
'मत करो जमा, क्योंकि पैसा हो जाएगा बेकार', एलन मस्क की भविष्यवाणी ने पूरी दुनिया को चौंकाया |










