Infinix ने 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ Note 50 सीरीज की लॉन्च, यहां देखिए कीमत से लेकर फीचर्स
Infinix ने लांच किया अपने तीन जबरदस्त फोन, इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च के बाद ऑफिशल वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध. 15000 से फोन की कीमत शुरू हुई. Infinix के नए फोन का फीचर और कलर है दमदार.

चीनी कंपनी Infinix अपनी नई बजट और लेटेस्ट फोन के साथ मार्केट में गदर मचाने को तैयार है. दरअसल कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोन Infinix Note 50 Series बीते दिन सोमवार को इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इंफिनिक्स के न्यू सीरीज फोन में बेस वेरिएंट (Note 50),प्रो वेरिएंट (Note 50 Pro) और प्रो+ (Note 50 Pro+) वेरिएंट शामिल है.
Infinix का ये न्यू स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के मेन रियर कैमरा के साथ,5200mAh की जबरदस्त बैटरी,90W तक की फास्ट चार्जिंग और 6.78-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आपको अपडेटेड मिलने वाला है.
Infinix के इस न्यू सीरीज फोन में Note 50 और Note 50 Pro में MediaTek Helio G100 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Note 50 Pro+ में MediaTek Helio G100 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा रहा है.
फिलहाल कंपनी ने अभी तक Infinix के इस न्यू सीरीज को इंडोनेशिया मार्केट के अलावा अन्य देशों में कब तक लांच करेगी इस बात की अभी तक कोई भी ऑफिशियल इनफॉरमेशन नहीं दी है.
क्या रहेगी Infinix Note 50 सीरीज की कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि Infinix कंपनी ने इंडोनेशिया में अपने इस न्यू सीरीज फोन के बेस वेरिएंट की कीमत IDR 28,99,000 रखी है जो इंडिया मार्केट प्राइस की लगभग 15,400 हजार रुपए है.वहीं इस फोन के प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत IDR 31,99,000 जो इंडियन मार्केट के हिसाब से लगभग 17,000 हजार रुपए का है. जबकि इसके प्रो+वेरिएंट की कीमत अभी तक नहीं बताई गई है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में Infinix के ऑफिशल स्टोर Shopee से खरीदा जा सकता है.
फोन में मिलेंगे यह जबरदस्त कलर ऑप्शन
- बेस वेरिएंट Note 50: Mountain Shade, Ruby Red, Shadow Black और Titanium Grey जैसे जबरदस्त कलर मिलेंगे.
- प्रो वेरिएंट Note 50 Pro: Enchanted Purple, Racing Edition, Shadow Black और Titanium Grey रहेगा.
- प्रो+वेरिएंट Note 50 Pro+: Dreamy Purple, Sleek Black और Titanium Grey मिलेगा.
Infinix Note 50 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि Infinix Note 50 सीरीज के लगभग सभी फोन 6.78-इंच फुल एचडी आलमंड डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और ऑलवेज आनॅ डिस्पले का फीचर दिया जाता है.
लेकिन बात करें अगर Infinix Note 50 Pro+की तो इस फोन में 3D कवर्ड आलमंड डिस्प्ले दिया जाता है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ मिलता है.
Infinix का जबरदस्त कैमरा
Infinix के बेस सीरीज और प्रो सीरीज की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आपको मिल रहा है जिसमें बेस सीरीज में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.जबकि प्रो सीरीज में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल पिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. वहीं Infinix के प्रो+ सीरीज में 50 मेगापिक्सल के साथ 1/2.8-इंच Hi-5022Q प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 13-मेगापिक्सल 1/3.06-इंच फ्रंट कैमरा आपको मिल रहा है.
Infinix का बैटरी और अन्य फीचर्स
Infinix Note 50 और Note 50 Pro में 5,200mAh बैटरी दी गई है, जो 45W और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.जबकी Infinix Note 50 Pro+ में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सबसे बेस्ट बात यह है कि सभी मॉडल्स 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
अब इस फोन के एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो सभी फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Note 50 और Note 50 Pro में IP64 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस) है, जबकि Note 50 Pro+ को IP54 रेटिंग मिली है. इतना ही नहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, OTG, NFC और USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है.
यह भी देखें: 'अमेरिका के साथ मिनिरल्स डील के लिए यूक्रेन तैयार', ऐसा क्या हुआ जो ट्रम्प के आगे चारों खाने चित हुए ज़ेलेंस्की?