BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Samsung Galaxy A56, A36, A26 5G: 6 साल के अपडेट के साथ AI-पावर्ड फोन, यहां जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक

Samsung Galaxy A56, A36, A26 5G: सैमसंग ने गैलेक्सी A56, A36 और A26 को लॉन्च किया है. ये सैमसंग के खास चुनिंदा फाइन फोन में से एक है. तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित वनयूआई 7.0 पर चलते हैं , जो उन्हें बाजार में सबसे भविष्य-प्रूफ मिड-रेंज स्मार्टफोन में से कुछ बनाता है.

Samsung Galaxy A56 5G: सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में तीन नए फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने गैलेक्सी A56, A36 और A26 को लॉन्च किया है, जिसमें गैलेक्सी A56 की हर तरफ चर्चा हो रही है. ये कंपनी की A सीरीज के नए स्मार्टफोन हैं. गैलेक्सी A56 की खास बात ये है कि ये 6 साल के अपडेट के साथ AI-पावर्ड फोन है. 

Samsung Galaxy A56, A36, A26 की कीमत

ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी A56 5G की शुरुआती कीमत करीब 43,735 रुपये है. गैलेक्सी A36 5G की कीमत करीब 34,990 रुपये है, जबकि गैलेक्सी A26 5G की शुरुआती कीमत करीब 26,240 रुपये है. हालांकि भारत में इसकी कीमत को लेकर जल्द ही खुलासा हो जाएगा और वह इसी के आसपास होने की उम्मीद है. इसे भारत में 3 मार्च से खरीदा जा सकता है. 

Samsung Galaxy A56 के फीचर्स

गैलेक्सी A56 सबसे आधुनिक और प्रीमियम दिखने वाला फोन है, जिसमें 6.7 इंच का FHD 120Hz नैरो बेज़ल डिस्प्ले है. यह Exynos 1580 चिप से ऑपरेट है, जिसमें 8 GB या 12 GB RAM और 128 GB या 256 GB स्टोरेज है. गैलेक्सी A56 शानदार लाइट ग्रे, ग्रेफाइट, ऑलिव और पिंक कलर में उपलब्ध है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस शामिल है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा है. डिवाइस 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली मज़बूत 5000mAh की बैटरी से लैस है.

Samsung Galaxy A36 के फीचर्स

इसी तरह गैलेक्सी A36 और गैलेक्सी A26 भी 6.7 इंच के 120Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसमें 6 GB, 8 GB या 12 GB (केवल गैलेक्सी A56) RAM और 128 GB या 256 GB स्टोरेज की कॉन्फ़िगरेशन है. वे स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 और Exynos 1380 चिपसेट से ऑपरेट है. गैलेक्सी A36 शानदार लैवेंडर, ब्लैक, व्हाइट और लाइम कलर में आता है.

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा है. इसकी 5000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy A26 के फीचर्स

गैलेक्सी A26 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले भी है. यह Exynos 1380 प्रोसेसर ऑपरेट है और माली-G68 MP5 GPU के साथ आता है. इसे 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज में ले सकते हैं, जो सैमसंग वन UI 7 के साथ Android 15 पर काम करता है. गैलेक्सी A26 शानदार ब्लैक, व्हाइट, मिंट और पीच पिंक कलर में आता है.

इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा व्यवस्था है. फ्रंट कैमरा 13MP है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन है. डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.

ये भी देखिए: माइक्रोसॉफ्ट की वीडियो कॉलिंग सेवा स्काइप मई तक हो जाएगी बंद, सामने आई ये बड़ी वजह