BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

JioCinema और Disney+ Hotstar अब बना JioHotstar, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लॉन्चिंग के साथ IPL पर लिया बड़ा फैसला

JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद बना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar को JioStar ने शुक्रवार को लॉन्च कर दिया. इस प्लेटफॉर्म पर दोनों ओटीटी (OTT) सेवाओं की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी उपलब्ध होगी.

JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद बना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar को JioStar ने शुक्रवार को लॉन्च कर दिया. इस प्लेटफॉर्म पर दोनों ओटीटी (OTT) सेवाओं की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी उपलब्ध होगी. इसके अलावा, इसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर फ्री टियर (मुफ्त कंटेंट) भी उपलब्ध कराया है.

JioHotstar पर मिलेगा बड़ा कंटेंट लाइब्रेरी

JioStar ने अपने प्रेस रिलीज में बताया कि JioHotstar पर 3 लाख घंटे का कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स कवरेज मिलेगा. लॉन्च के साथ ही प्लेटफॉर्म पर JioCinema और Disney+ Hotstar के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसमें दोहरे (डुप्लिकेट) अकाउंट शामिल हैं या नहीं.

JioHotstar को फिलहाल मुफ्त में देखा जा सकता है यानी यूजर्स बिना सब्सक्रिप्शन लिए शो, मूवी और स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, कुछ कंटेंट पेड प्लान में भी हो सकता है. वहीं सब्सक्रिप्शन लेने वालों को बिना विज्ञापन और हाई-रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग का फायदा मिलेगा.

जो लोग पहले से JioCinema और Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं उन्हें JioHotstar में ऑटोमैटिक रूप से ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जबकि नए यूजर्स को ₹149 से शुरू होने वाली प्लान्स में से किसी एक को चुनना होगा.

JioHotstar पर 10 भारतीय भाषाओं‌में मूवी, शो, एनिमे, डॉक्यूमेंट्री और लाइव स्पोर्ट्स समेत कई तरह का कंटेंट मिलेगा. यह प्लेटफॉर्म Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros., Discovery HBO और Paramount का कंटेंट भी दिखाएगा.

IPL के लिए लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन 

पिछले दो सालों से JioCinema पर IPL मुफ्त में स्ट्रीम किया जा रहा था. लेकिन JioStar के launch के बाद IPL स्ट्रीमिंग के लिए नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी लागू कर दी गई है. अब केवल कुछ मिनटों तक फ्री IPL देखने का मौका मिलेगा इसके बाद सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा.

IPL 2025 के लिए JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान

JioStar ने IPL के लिए यूजर-कंजम्प्शन आधारित (यूजर की जरूरत के हिसाब से) सब्सक्रिप्शन मॉडल तैयार किया है. इसमें तीन प्लान होंगे:  

1. बेसिक प्लान – ₹149 (विज्ञापन के साथ लाइव IPL स्ट्रीमिंग).

2.एड-फ्री प्लान – ₹499 (तीन महीने के लिए बिना विज्ञापन IPL स्ट्रीमिंग).

3.प्रीमियम प्लान – (अभी कीमत घोषित नहीं हुई, लेकिन इसमें एक्स्ट्रा स्पोर्ट्स कंटेंट, मल्टी-एंगल व्यू और AI-पावर्ड मैच इनसाइट्स मिलेंगे.

वही जानकारी के लिए बता दे कि JioStar की प्लानिंग पहले फ्री कंटेंट दिखा कर यूजर्स बढ़ाने के बाद सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे जिओ स्टार की कमाई और प्रॉफिट हो सके.

क्रिकेट फैंस और डिजिटल स्ट्रीमिंग पर असर

इस बदलाव से IPL देखने की आदतों पर बड़ा असर पड़ेगा. पहले जहां लोग मुफ्त में IPL देखते थे अब उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा. JioHotstar अब 4K क्वालिटी, लाइव स्टैट्स और इंटरएक्टिव फीचर्स के साथ शानदार स्ट्रीमिंग अनुभव देने की योजना बना रहा है.

यह बदलाव OTT स्ट्रीमिंग मार्केट में भी नई प्रतिस्पर्धा लाएगा. जहां JioStar का मुकाबला Netflix, Amazon Prime Video और SonyLIV जैसी कंपनियों से होगा.

IPL 2025 के दर्शकों के लिए नया युग!

IPL 2025 के लिए सबसे बड़ा बदलाव यही होगा कि अब पूरी तरह मुफ्त में मैच देखना संभव नहीं होगा. फैंस को JioHotstar के प्लान्स में से कोई एक चुनना होगा.

कुछ दर्शकों को यह बदलाव पसंद नहीं आएगा, लेकिन यह भारतीय डिजिटल स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करेगा जहां प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेंट अब पेड मॉडल में शिफ्ट हो रहा है. अब देखना होगा कि यह नई प्लानिंग IPL 2025 को और कितना सफल बनाती है.

 

यह भी देखें: अपनी मेहंदी सेरेमनी में दुल्हन लैपटॉप पर कर रही काम, यूजर्स बोलें-अब नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रह्मण्यन करेंगे कॉल | देखें VIDEO